Muzaffarpur News: बैंड बाजे के साथ आरोपी के घर पहुंची पुलिस, चिपकाया इश्तेहार, महीनों से फरार है आरोपी
Muzaffarpur News: आज कोर्ट से इस्तेहार जारी होने के बाद गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे आरोपियों के घर पर पुलिस ने इस्तेहार चिपकाया. जिला पुलिस बैंड बाजे के साथ आरोपी के घर पहुंची थी.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पुलिस दहेज के लिए विवाहिता की हत्या के आरोपी के घर पर आज बैंड बाजा के साथ पहुंची और उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी. बता दें, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के जमरूआ गांव का है. जहां बीते वर्ष दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गई थी. मामले में मृतक विवाहिता के परिजन के आवेदन के आलोक में मनियारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वही प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिनस, गिरफ्तारी के डर से आरोपी लगातार फरार चल रहे थे. इसके बाद अब कोर्ट से इस्तेहार जारी होने के बाद आज मनियारी थाना की पुलिस थाना प्रभारी देवव्रत कुमार के नेतृत्व में आज दलबल के साथ थाना क्षेत्र के जमरूआ गांव स्थित आरोपी के घर पर पुलिस बैंड बाजा के साथ पहुंची और फरार आरोपी के घर पर इस्तेहार चस्पा किया.
थाना प्रभारी ने क्या कहा?
इस दौरान मनियारी थाना प्रभारी ने कहा कि आज कोर्ट से इस्तेहार जारी होने के बाद गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे आरोपियों के घर पर इस्तेहार चिपकाया गया है. वहीं कहा गया है की इसके बाद भी अगर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो फिर आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जिले से जुड़ी दूसरी खबर पढ़ें
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. जिले की उत्पाद विभाग की टीम ने कांटी थाना क्षेत्र के चैनपुर रोड से एक टोटो में छुपा के ले जाई जा रही विदेशी शराब की कई बोतलें बरामद की है. साथ ही मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरी कार्रवाई उत्पाद विभाग ने पारू थाना क्षेत्र के पारू चौक के पास किया है. यहां एक मेजिक गाड़ी के अंदर बने तहखाना में शराब की खेप छुपा के ले जाई जा रही थी. उत्पाद विभाग की टीम ने जांच के दौरान शराब की इस खेप को पकड़ा है. हालांकि, कार्रवाई के दौरान मौके का फ़ायदा उठा कर तस्कर फरार हो गया. वहीं जिले में तीसरी और सबसे बड़ी कारवाई अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर में किया गया. शराब तस्कर ऑटो पर भूसा की आड़ में छुपा कर ले जाई जा रही 50 विदेशी शराब की कार्टून को उत्पाद विभाग ने बरामद किया है. साथ ही दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
ALSO READ: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर को मिलने जा रहा एक और फोरलेन, महज 3 घंटे में पहुंच जाएंगे पटना