21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: शादी करा कर लौट रहे पुजारी की सड़क हादसे में मौत, कोहरे की वजह से हादसे की आशंका

Muzaffarpur News: शादी करा कर घर लौट रहे पुजारी की सड़क हादसे में मौत हो गई है. घटना करीब रात के 2 बजे की है. कोहरे की वजह से हादसा होने की बात कही जा रही है.

Muzaffarpur News: जिले में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार एक पुजारी की सड़क हादसे में मौत हो गई है. घटना करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पुल के पास का बताया जा रहा है. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई. कोहरे के कारण हादसे की आशंका जताई जा रही है. 

घटनास्थल से बोलेरो गाड़ी बरामद

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान करीब 10 घंटे बाद हो पाई. मृतक कथैया थानाक्षेत्र के बथनाहा गांव का रहने वाला है. उसका नाम दीपक कुमार मिश्रा बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, दीपक शनिवार रात एक शादी कराने गया था. लौटते वक्त उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटनास्थल से एक बोलेरो भी बरामद की गई है, जिसके आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त है. आशंका जताई जा रही है कि इसी बोलेरो से बाइक की टक्कर हुई है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें, हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक और मौके से बरामद बोलेरो को जब्त कर लिया गया है. 

15 साल से कर रहा था पुजारी का काम

पुलिस के अनुसार, दीपक कुमार 4 भाई था, जिसमें वह सबसे छोटा था. दीपक 10वींं की परीक्षा पास करने के बाद 15 साल की उम्र से पुजारी का काम करने लगा था. मृतक के बड़े भाई बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि दीपक शनिवार शाम एक शादी कराने गया था. पुलिस ने हादसे की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur Petrol-Diesel Price: खुशखबरी! फिर कम हुआ पेट्रोल-डीजल का दाम, जानिए आपके शहर में क्या है ताजा रेट?

थानाध्यक्ष का बयान

मामले को लेकर करजा थाना अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि पकड़ी पुल के पास एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई है. घटना करीब 2 बजे रात्रि का बताया जा रहा है. राहगीरों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. करीब 4 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें