Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना क्षेत्र के जमीन हाट पर सीएसपी से लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने लूट के क्रम में दो राउंड फायरिंग भी कर दी. लेकिन भाग रहे बदमाशों में एक को लोगों ने पकड़ लिया. पकड़े गए अपराधी को पीट पीटकर लोगों ने अधमरा कर दिया. मौके पर पुलिस पहुँच जांच में जुटी हुई है.
कुढ़नी थाना क्षेत्र के जमीन हाट स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी से कैश लूट के लिए पहुंचे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों में एक को भीड़ ने धर दबोचा. ग्राहक और ग्रामीणों ने दो राउंड फायरिंग के वावजूद डरे नहीं. भागने के क्रम में सीएसपी से डेढ़ लाख कैश लेकर भागने के क्रम में सड़क पर गिर पड़ा. जबकि एक के हाथ से कारतूस लोडेड कट्टा भी गिर पड़ा. भीड़ के हत्थे चढ़े एक बदमाश की जमकर पिटाई कर दी गई. सूचना पर पहुंची कुढ़नी पुलिस ने भीड़ से निकाल इलाज के लिए पीएचसी में भेजा.
Also Read: पटना में सड़क किनारे राजमिस्त्री का मिला शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम, पुलिस पर मारपीट का आरोप…
दो अपराधी घुसे थे अंदर, एक बाइक स्टार्ट कर खड़ा था बाहर
पुलिस ने घटना की छानबीन की. पुलिस की छानबीन में मोहनपुर मोहिनी के रहनेवाले संतोष कुमार सुबह आठ बजे से सीएसपी खोलकर अपना काम कर रहे थे. उस वक्त एक ग्राहक मंजय लाल सिंह लेनदेन को लेकर खड़ा था. इसी बीच एक बाइक पर तीन बदमाश पहुंचे. दो बदमाश अपने – अपने हाथ देशी कट्टा लिए संतोष के पास पहुंच गया. तीसरा बाहर में बाइक स्टार्ट कर खड़ा था. अंदर में घुसे दो बदमाशों ने एक ने मंजय लाल सिंह को कट्टा तान दिया.
जबकि दूसरे ने डेढ़ लाख कैश वाला बैग लेकर भागने लगा. इसी बीच मंजय ने दिलेरी दिखाते हुए एक को पकड़ने की कोशिश की. इसी बीच धराए बदमाश के हाथ से देशी कट्टा गिर गया. तब दूसरे बदमाश ने अपने हाथ में लिए कट्टा से मंजय पर दो राउंड फायरिंग की. लेकिन वह बच निकले. तबतक फायरिंग की आवाज पर जुटे ग्रामीणों की भीड़ ने एक को दबोच लिया. जबकि दो बाइक लेकर भागने में सफल रहा.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने घटनास्थल से एक बदमाश का लोडेड एक देशी कट्टा, मोबाइल की जप्त किया. पिटाई से जख्मी हुए बदमाश आकाश कुमार तुर्की थाना के खरौनाडीह का रहनेवाला बताया है. कुढ़नी प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि अपराधियों की करतूत सीसीटीवी फुटेज में मिला है. आकाश की निशानदेही पर फरार दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
Also Read: कटिहार में छात्रों के दो गुटों के बीच गोलीबारी, एक छात्र जख्मी, डीएस कॉलेज हॉस्टल का मामला…
चंपाई सोरेन का JMM के सभी पदों से इस्तीफा, 30 अगस्त को ज्वाइन करेंगे बीजेपी