मुजफ्फरपुर में ठंड से बिगड़ते बच्चों का स्वास्थ्य, डॉक्टरों ने दी हिदायत, इन बातों का रखें ध्यान
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में कड़ाके की ठंड ने बच्चों की सेहत को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. कोल्ड डायरिया और दम फूलने जैसी बीमारियाँ तेजी से फैल रही हैं. SKMCH और केजरीवाल अस्पताल में बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड में उचित देखरेख न होने पर ये बीमारियां गंभीर हो सकती हैं.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में भीषण सर्दी ने बच्चों के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर दी हैं. इस समय बच्चों में सबसे ज्यादा कोल्ड डायरिया, दम फूलने और बुखार जैसी बीमारियां देखने को मिल रही हैं. सरकारी और निजी अस्पतालों में बच्चों की भर्ती और ओपीडी में संख्या तेजी से बढ़ गई है. SKMCH और केजरीवाल अस्पताल में इन दिनों 380 से अधिक बच्चे इलाज के लिए भर्ती हैं. ग्रामीण और शहरी इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग बच्चों को लेकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं.
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस समय ठंड के कारण बच्चों की इम्यूनिटी कम हो जाती है, और अगर देखभाल में लापरवाही हो तो ये बीमारियाँ गंभीर रूप ले सकती हैं.
OPD में भीड़, डॉक्टरों का बढ़ा दबाव
बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई डॉक्टर अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद भी OPD खोल रहे हैं. केजरीवाल अस्पताल में बच्चों की बढ़ती संख्या के कारण अब रात 10 बजे तक ओपीडी चल रही है. SKMCH के इमरजेंसी वार्ड में भी बच्चों के इलाज के लिए लंबी कतारें लग रही हैं. कोल्ड डायरिया के अलावा बुखार, टाइफाइड और सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं भी बच्चों में आम हो गई हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
- बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं: ठंड में बच्चों को बाहर जाने से बचाएं, और अगर बाहर जाना जरूरी हो तो उन्हें गर्म कपड़े पहनाकर ले जाएं.
- गर्म पानी से नहलाएं: बच्चों को ठंड में खुले में गर्म पानी से नहलाने से बचें। हल्का गर्म पानी बच्चों को नहलाने के लिए सबसे अच्छा है.
- स्वस्थ भोजन दें: बच्चों को ताजे घर के बने खाने की आदत डालें और बाहर की तली-भुनी चीजों से उन्हें दूर रखें.
- सर्दी से बचाव: घर में कोई सर्दी-जुकाम से पीड़ित हो तो बच्चों को उससे दूर रखें और उन्हें हमेशा हाथ धोकर खाना खाने की आदत डालें.
ये भी पढ़े: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, कई ट्रेनों का परिचालन ठप, यात्रियों में अफरा-तफरी
कड़ाके की ठंड में बच्चों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. इस समय यदि बच्चों को ठंड से बचाया नहीं गया, तो उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. माता-पिता को बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि वे सर्दी-खांसी और अन्य संक्रामक बीमारियों से बच सकें.