21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: विदेशी पिस्टल के साथ शार्प शूटर गिरफ्तार, पूर्व मेयर की हत्या का है आरोप

Muzaffarpur News: जिला पुलिस ने 74 कारतूस के साथ एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। शूटर पर पूर्व मेयर की हत्या का आरोप है। वाहन चेकिंग के दौरान शूटर को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

Muzaffarpur News: गोविंद कुमार शर्मा को चैक रिपब्लिक निर्मित सीजेड पिस्टल व 9 एमएम की 74 कारतूस के साथ पकड़ा गया है. मुशहरी थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सुबह द्वारका नगर पावर ग्रिड के पास वाहन चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा, गोविंद पटना से ऑनलाइन कार बुक कर मनिवारी थाना क्षेत्र के सिलीत गजपति स्थित अपने घर लौट रहा था. पुलिस ने बीआर 21 एबी 6381 नंबर की कार जब्त कर उसके चालक नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया है, नीतीश शिवहर जिले के तरियानी थाना के जगदीशपुर कोटिया गांव का रहने वाला है. गोविंद इसी गाड़ी से आ रहा था. एसएसपी राकेश कुमार, ग्रामीण एसपी विद्या सागर समेत जिला पुलिस सभी वरीय अधिकारियों ने गोविंद से पूछताछ की है. 

मामले को लेकर एसपी का बयान

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि शुक्रवार को सुबह वाहन चेकिंग हो रही थी. मुशहरी थानेदार रंजीत गुप्ता व तेज प्रकाश सिंह इसका नेतृत्व कर रहे थे. इस दौरान औरा कार रोकी गयी कार की चेकिंग के दौरान उसमें सवार गोबिंद कुमार शर्मा गाड़ी से उतरकर भागने पुलिसकर्मियों ने उसको खदेड़ लगा कर पकड़ लिया. उसकी तलाशी ली गयी, तो लोडेड चेक रिपब्लिक निर्मित सीजेड पिस्टल बरामद हुई. इसमें 9 एमएम की कारतूस लगती है. इसकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है, मुशहरी थाने में गोबिंद कुमार शर्मा व चालक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस उसको कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुटी है. 

पूर्व मेयर की हत्या का है आरोप

गिरफ्तार शूटर के खिलाफ पूर्व मेयर समीर कुमार और प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके तीन बॉडी गार्ड की हत्या का आरोप है. 2018 में पूर्व मेयर की हत्या हुई थी. वहीं 2023 में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या हुई थी. शहर के अलग-अलग थानों में शूटर के खिलाफ हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें