17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: सेंट्रल जेल में बंद शूटर गोविंद के कंधे में दर्द, एक्स-रे में फ्रैक्चर

Muzaffarpur News: सेंट्रल जेल में बंद शूटर गोविंद के कंधे में दर्द की शिकायत होने पर जेल प्रशासन ने एक्स रे कराया, जिसमें उसके कंधे पर फ्रैक्चर का रिपोर्ट सामने आया है।

Muzaffarpur News: शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद शूटर गोविंद शर्मा के कंधे में दर्द की शिकायत पर शुक्रवार को सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच में गोविंद को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां हड्डी रोग विशेष से उसका इलाज कराया गया. गोविंद के कंधे पर काला निशान पड़ गया था. डॉक्टर ने उसका एक्सरे करवाया तो फ्रैक्चर मिला. इसके बाद उसको बेल्ट लगाया गया है. इलाज के बाद उसको वापस सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. मुसहरी थानेदार दारोगा रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया है कि जिस समय मुसहरी पुलिस ने गोविंद की गिरफ्तारी की थी. वह भागने का प्रयास किया था. उस दौरान उसका कंधा दीवार से टकरा गया था. हालांकि, उस समय गोविंद को नहीं दर्द का एहसास हुआ. उसने ऐसा बताया भी नहीं था. इधर, जेल जाने के बाद बीते कुछ दिनों से उसके कंधे में दर्द की शिकायत थी. हाथ भी नहीं उठ रहा था. इसकी जानकारी गोविंद की ओर से जेल प्रशासन को दी गयी तो उसको शुक्रवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

सीजेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ था गोविंद

जानकारी हो कि, पिछले सप्ताह मुसहरी थाने की पुलिस ने द्वारिका नगर पावर ग्रिड के समीप वाहन चेकिंग के दौरान चेक गणराज्य निर्मित 12 लाख की सीजेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. वह मनियारी थाना के गजपति गांव से ऑनलाइन कार बुक करके पटना स्थित अपने फ्लैट लौट रहा था. मुसहरी थाने की पुलिस ने गोविंद की गिरफ्तारी को लेकर थाने में आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस ने उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें