Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में भाभी ने अपने देवर की बेरहमी से हत्या कर दी है. पहले घर के बाहर बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की, जब देवर ने दम तोड़ दिया तो उसकी लाश को घर के अंदर ले गई और मिट्टी का तेल छिड़क कर शव को जला दिया. लाश आधी जल चुकी थी, इसी बीच क्षेत्र के चौकीदार को इसकी जानकारी लग गई. चौकीदार ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. लाश आधी जली थी, धुआं उठ रहा था. आरोपी महिला नीतू देवी भी वहीं मौके पर मौजूद थी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अधजले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति के रहने वाले राम चंद्र दुबे के छोटे बेटे सुधीर कुमार के रूप में की गई है. पूरी घटना सकरा थाना क्षेत्र की है.
पुलिस के सामने आरोपी भाभी ने स्वीकार किया जुर्म
जानकारी के अनुसार, मृतक सुधीर मानसिक रूप से बीमार था. बीती रात 10 बजे सुधीर और उसकी भाभी नीतू देवी के बीच विवाद हुआ था. उस वक्त चौकीदार ने मामले को शांत करवा दिया था, लेकिन देर रात फिर सुधीर की उसकी भाभी के साथ लड़ाई शुरू हो गई. इसी बीच आरोपी महिला ने सुधीर को बिजली के खंभे से बांधा और पीटकर उसकी हत्या कर दी. जब यह वारदात हुई तब घर में मृतक देवर, आरोपी महिला और एक नाबालिग बेटा था. आरोपी महिला ने पूछताछ में पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसने ही अपने देवर की हत्या की है. मृतक की पत्नी को कैंसर हो गया था. सुधीर ने अपनी पत्नी का सही से इलाज नहीं करवाया, जिस वजह से उसकी पत्नी की मौत हो गई. सुधीर को शराब पीने की लत थी. बीते साल नशे में उसने गेहूं के खेत में आग लगी दी थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिये यहां क्लिक करें
भतीजे की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
गांव की मुखिया प्रज्ञा कुमारी ने बताया, ‘कल रात में सुधीर की हत्या हुई है. पहले उसे मारा गया फिर आग लगाई गई. ये अकेले का काम नहीं है, इसमें 4 से 5 लोगों का हाथ है. वे कौन हैं ये अभी पता नहीं है. आरोपी महिला ने स्वीकार किया है कि उसने हत्या की है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि ‘हम लोगों ने अधजला हुआ शव बरामद किया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की भाभी नीतू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. भतीजा फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही.
ALSO READ: Muzaffarpur News: 60 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की काटी बिजली, कुछ के मीटर तक उखाड़े गए