13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: नदी में नहाने के दौरान छह दोस्त डूबे, गहरे पानी में जाने से दो हुए लापता

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में सिकंदरपुर स्थित सीढ़ी घाट पर रविवार की दोपहर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के करने के दौरान छह दोस्त नदी में डूबने लगे. स्थानीय नाविकों की मदद से चार युवकों को निकला गया.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में सिकंदरपुर स्थित सीढ़ी घाट पर रविवार की दोपहर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के करने के दौरान छह दोस्त नदी में डूबने लगे. स्थानीय नाविकों की मदद से चार युवकों प्रिंस कुमार , मनीष महतो, विकास कुमार व विकास राज को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया. वहीं, दो दोस्त रोहित कुमार (19) और बबलिस कुमार (18) गहरे पानी में जाने के कारण नदी में डूब गए.

दो युवकों का कुछ पता माही चल पाया

सभी दोस्त मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा मिल्की व धनुकर टोला के रहने वाले हैं. डूबे दोनों युवकों की तालाश के लिए देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम नदी में खोजबीन कर रही थी. लेकिन, नदी का तेज बहाव होने के कारण डूबे दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया है. नदी किनारे उनके परिजन चीख- पुकार मचा रहे थे. नगर विधायक विजेंद्र चौधरी , सिकंदरपुर थानेदार दारोगा रमन कुमार, मुसहरी सीओ महेंद्र कुमार शुक्ल सीढ़ी घाट पर जमे हुए थे. नदी से सुरक्षित निकाले गए चार युवकों में से एक प्रिंस कुमार की तबीयत बिगड़ने के बाद उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसको खतरे से बाहर बताया है. अंधेरा होने तक एसडीआरएफ की टीम नदी में खोजबीन कर रही थी.

अंतिम संस्कार के लिए सभी घाट गए थे

जानकारी के अनुसार , काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा मिल्की टोला के रहने वाले पवन गुप्ता की मां का रविवार को निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दर्जनों लोग मोहल्ले से सिकंदरपुर मुक्ति धाम आए थे. अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद सभी सीढ़ी घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करके बाहर निकल गए. लेकिन, छह दोस्त नदी में लंबे समय तक नहाते रहे. इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. उनको डूबता देखकर स्थानीय एक नाविक नदी में नाव लेकर पहुंचा. चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. लेकिन, दो के गहरे पानी में चले जाने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया. सिकंदरपुर थानेदार रमन कुमार ने बताया कि चार युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बाकी दो जो नदी में डूबे हैं, उनकी खोजबीन एसडीआरएफ की मदद से की जा रही है

Also Read: पश्चिम चंपारण में वन विभाग ने गन्ना खेत से चार चलंत आरा मशीन को किया जब्त, संचालक फरार

मौसेरे भाई की जान बचाने में खुद डूबने लगा विकास

विकास कुमार ने पुलिस को बताया वह नदी में स्नान करने के बाद बाहर आ रहा था . इस बीच उसका मौसेरा भाई रोहित व उसका दोस्त बबलिस नदी में डूबने लगा. उसके शोर मचाने पर वह वापस उनको बचाने के लिए बीच धारा में चला गया. वह दोनों का हाथ पकड़ लिया. इस बीच वह भी नदी में डूबने लगा. इस बीच नाव आया और वह पकड़ कर बाहर आया.

कन्हाई तीन नाव की जंजीर खोलकर डूब रहे युवकों को बचाने के लिए नदी में कूदा

सिकंदरपुर सीढ़ी घाट के रहने वाले कन्हाई कुमार की दिलेरी से चार युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. कन्हाई ने बताया कि वह जब घाट पर पहुंचा तो देखा कि छह युवक नदी में डूब रहे हैं. वह दौड़कर घाट किनारे पहुंचा तो देखा कि सभी नाव जंजीर से बांधे हुए हैं. वह एक साथ तीन नाव की जंजीर खोला और डूब रहे युवकों के पास नाव लेकर पहुंच गया. चार को तीनों नाव के सहारे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बाकी दो गहरे पानी में चले गए थे. इस वजह से जान नहीं बचा पाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें