Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर. ट्रेन में टिकट नहीं मिलने पर बसों से हजारों की संख्या में यात्री मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. शुक्रवार की देर रात से 24 घंटे जिले में बाहर रह रहे लोग दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल से सीधे बस द्वारा मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं. बस में यात्रियों को बैरिया उतारने को लेकर बैठाया जाता है, लेकिन उन्हें मोतीपुर से कांटी के बीच उतारकर ये गाड़ियां लौट जा रही हैं. शुक्रवार देर रात लगातार 24 घंटे बसों का आना जारी रहा. एक बस में औसतन 90 से ज्यादा यात्री बैठते हैं.
बैरिया बोलकर मोतीपुर से कांटी के बीच रुक रहीं बसें
औसतन रोज जिले में 24 घंटे में 400 बसें आ रही हैं. इससे अनुमान है कि करीब 40 हजार यात्री रोज बाहरी राज्यों से आ रहे हैं. एक दो माह पहले बुक करा चुके यात्रियों को दिक्कत नहीं. लेकिन जिन यात्रियों ने बीते एक सप्ताह से दस दिनों के भीतर टिकट बुक कराया है, उन्हें बस के एक स्लीपर का टिकट रेल फर्स्ट क्लास एसी (3400 करीब) से भी अधिक का पड़ा. बड़ी बस के एक स्लीपर का टिकट पांच हजार रुपये में लेकर लोग आने को मजबूर हुए. दो-दो हजार रुपये देकर बेंच पर बैठकर घर आने के लिए यात्री मजबूर हैं.
Also Read: Saran News: सारण में नहाय-खाय के लिए दही लाने गया युवक की मौत, मातम में बदला छठव्रत का उत्सवी माहौल
लगातार पहुंच रहीं बसें : कामेश्वर
मोटर फेडरेशन के प्रवक्ता कामेश्वर महतो ने बताया कि पूरी रात यात्री बैरिया बस स्टैंड आ रहे हैं. उत्तर बिहार के सभी जिलों के यात्रियों के लिए बस चलायी जा रही है. बैरिया स्टैंड पहुंचने के बाद यात्रियों को अपने घर जाने में कोई परेशानी नहीं है. सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, पटना, समस्तीपुर, वैशाली आदि जिलों के लिए लगातार बसें चल रही हैं. वहीं बीएसआरटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन से जब यात्री इमली-चट्टी बस स्टैंड पहुंचते हैं तो बसें चला दी जा रही हैं. एक जिले के 30 यात्री के जमा होते ही उस जिले के लिए बस शुरू कर दी जा रही है. जाम के कारण कभी-कभी बस के आने में देरी हो जाती है.