Muzaffarpur News: एक करोड़ की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, आलू के बोरे के नीचे छुपा रखा था 988 कार्टन शराब
Muzaffarpur News: जिला पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक ट्रक से 988 कार्टन शराब जब्त की है. पुलिस ने तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. शराब आलू के बोरे के नीचे रख कर लायी जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
Muzaffarpur News: शराब तस्करी के खिलाफ जिले में चल रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सकरा थाना क्षेत्र के सवहा चौक से राजस्थान नंबर की ट्रक से एक करोड़ की विदेशी शराब पकड़ी गयी है. 18 चक्का ट्रक पर आलू के बोरा के नीचे 988 कार्टन प्रीमियम ब्रांड की विदेशी शराब छिपा कर रखी गयी थी. ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की गई है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिला के रामसर थाना के लघु का तल्ला खरीन निवासी चिमन चौधरी के रूप में किया गया है. पुलिस ने उसकी मोबाइल फोन भी जब्त कर ली है.
शराब माफिया लगातार ट्रक चालक के संपर्क में था
पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि नये साल के जश्न को लेकर मुजफ्फरपुर व उसके आसपास के जिलों में हाई रेट पर सप्लाई को लेकर हिमाचल प्रदेश से राजस्थान के माफिया ने ट्रक पर लोड 988 कार्टन विदेशी शराब भेजी थी. शराब माफिया लगातार ट्रक चालक के कॉन्टैक्ट में था. वह व्हाट्सएप कॉल के जरिए लगातार चालक को गाइड कर रहा था.
ढाबा के पास खड़ा किया था ट्रक
समस्तीपुर और वैशाली के माफिया से डील फाइनल नहीं होने पर पिछले दो दिनों से शराब लोड ट्रक को सकरा थाना क्षेत्र के एक ढाबा के पास खड़ा किया गया था. इस बीच किसी ने एसएसपी राकेश कुमार को इसकी गुप्त सूचना दे दी. उन्होंने ग्रामीण एसपी व डीएसपी पूर्वी टू के नेतृत्व में विशेष टीम को छापेमारी करने भेजा. टीम ने सबहा चौक के पास छापेमारी कर शराब लोड ट्रक को बरामद कर लिया. पुलिस को देखकर ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसको खदेड़ कर पकड़ लिया गया.
बिहार क्राइम से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
गिरफ्तार ट्रक चालक के नाम पर है फास्ट टैग
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि शराब के साथ जो राजस्थान नंबर 18 चक्का ट्रक जब्त किया गया है. उसमें दो फास्ट टैग नंबर मिला है. इसमें एक फास्टैग गिरफ्तार चालक चिमन चौधरी के नाम पर है. वहीं, दूसरा फास्ट टैग किसके नाम पर है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. सकरा थानेदार राजू पाल ने बताया कि डीटीओ से संपर्क करके ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है.