Muzaffarpur News: पिता के सामने बेटे को मारी 3 गोलियां, घर से महज 10 मीटर की दूरी पर पी रहा था चाय
Muzaffarpur News: जिले के हथौड़ी में अपराधियों ने पिता के सामने बेटे को तीन गोलियां मारी. युवक बुरी तरह घायल हो गया है. इलाज के लिए उसे SKMCH में भर्ती किया गया है. दोनों घर के बाहर चाय पी रहे थे. मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बदमाशों ने पिता के सामने बेटे को तीन गोलियां मारी. गोलीबारी में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान राजनंदन राय के बेटे संजय राय के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार आपसी विवाद को लेकर हमला हुआ है. हालांकि, किस बात को लेकर विवाद है, ये अभी स्पष्ट नहीं है.
3 बाइक से पहुंचे थे अपराधी
बताया जा रहा कि आज सुबह 11 बजे संजय राय अपने पिता के साथ घर से महज 10 मीटर की दूरी पर चाय पी रहा था. इसी दौरान सुधांशु नाम का युवक अपने 7 सहयोगियों के साथ तीन बाइक से पहुंचा और तीन राउंड फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों को देख एक अपराधी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने उसकी बाइक को मौके पर ही आग लगा दी. पूरी घटना जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के नया टोला चौक की है. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तबतक बाइक जलकर राख हो चुकी थी.
घायल युवक के पिता ने क्या कहा?
घायल के पिता राजनंदन राय ने कहा कि अचानक गांव का एक बदमाश आया और मेरे बेटे को गोली मार दी. डॉक्टर ने उसकी स्थिति नाजुक बताई है. वहीं, दूसरी तरफ वारदात के बाद आरोपी युवक सुधांशु कुमार फरार है. पुलिस ने आरोपी युवक के घर पर छापेमारी की, लेकिन सभी लोग घर से फरार हैं. घर पर ताला लगा है.
मुजफ्फरपुर की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब तक की जांच में मामला आपसी विवाद का लग रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
बिहार क्राइम से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
ALSO READ: Muzaffarpur News: जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 350 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
ALSO READ: Muzaffarpur Weather: कड़ाके की ठंड से राहत, दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी, जानिए आज का मौसम अपडेट