Muzaffarpur News: जिले में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना जिले के पोखरैरा टोल प्लाजा के नजदीक का है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक युवकों की पहचान उज्ज्वल कुमार और बिट्टू कुमार के रूप में की गई है.
क्रेन की मदद से युवकों को निकाला
घायल युवकों को इलाज के लिए जिले के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी युवक सरैया से भगवानपुर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में जा रही कार कोहरे की वजह से पेड़ में टकरा गई. घटना में टाटा सफारी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के बाद सभी लोग कार में ही फंसे हुए थे, जिसमें दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गई. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दिया. क्रेन की मदद से सभी को कार के भीतर से निकाला गया. पुलिस ने शव की पहचान कर उनके परिजन को घटना की जानकारी दे दी है. वहीं दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
थाना प्रभारी ने क्या कहा?
मामले को लेकर जैतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य युवक घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.