Muzaffarpur News: जिले में आवारा कुत्तों का आतंक, एक महीने में 3000 लोगों को बनाया शिकार
Muzaffarpur News: जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. बीते एक महीने में करीब 3000 लोगों को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है. जिले के लोग लगातार नगर निगम को इसकी शिकायत भी कर रहे हैं. इसके बावजूद भी इस तरह के मामले कम नहीं हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…
Muzaffarpur News: जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. जिलेभर में बीते एक महीने में आवारा कुत्तों ने लगभग 3 हजार से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है. इन 3 हजार लोगों को जिले के सदर अस्पताल में बीते एक महीने में एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई गई है. यह आंकड़ा सदर अस्पताल के जनवरी महीने में वैक्सीन लेने आए लोगों का है, अगर इस आंकड़े में एसकेएमसीएच का आंकड़ा जोड़ दिया जाए तो यह लगभग 10 हजार के आसपास पहुंच जाएगा. इसके अलावा कई लोगों ने प्राइवेट अस्पतालों में भी अपना इलाज कराया है.
गली मोहल्ले में कुत्तों का जमावड़ा
बीते कुछ महीनों से जिले में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. मेन रोड से लेकर जिले के रिहायशी इलाकों में दिन रात आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है. लोगों की लगातार शिकायतों के बावजूद नगर निगम डॉग कैचर वाहन से आवारा कुत्तों को पकड़ने में सफल नहीं हो रही है. सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन लेने पहुंचे अखाड़ाघाट के आकाश कुमार ने बताया कि बाजार से घर जाने के दौरान एक आवारा कुत्ते ने अचानक काट लिया. आवारा कुत्तों की वजह से लोगों में दहशत बनी रहती है. उन्होंने बताया कि सिर्फ उनके मोहल्ले में अबतक एक दर्जन से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटा है.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हर दिन 100-125 लोगों को दी जा रही वैक्सीन
जिले में कुत्ते के काटने के बढ़ते मामले को लेकर सदर अस्पताल के अधीक्षक बीएस झा ने बताया कि सदर अस्पताल में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक डॉग बाइट के लिए एंटी रैबीज उपलब्ध है. जिसे कुत्ता काटता है, उसे अस्पताल में डॉक्टर वैक्सीन देते हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. जनवरी महीने में हर रोज करीब 100 से 125 लोगों को वैक्सीन दी जा रही है.