Muzaffarpur News: सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की ने किया हड़ताल, 200 से अधिक मरीजों की नहीं हुई जांच

Muzaffarpur News: जिले के सदर अस्पताल में बुधवार को लैब टेक्नीशियनों ने वेतन न मिलने पर हड़ताल कर दी, जिससे 200 से अधिक मरीजों की जांच प्रभावित हुई. मरीजों ने हंगामा किया, लेकिन टेक्नीशियन वेतन मिलने तक अड़े रहे. दोपहर में भुगतान होने के बाद काम शुरू हुआ, लेकिन कई मरीज बिना जांच लौट गए. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 12, 2025 9:54 PM
an image

Muzaffarpur News: सदर अस्पताल में बुधवार को लैब टेक्नीशियनों ने हड़ताल कर दी. इस कारण 200 से अधिक मरीजों की पैथोलॉजी जांच नहीं हो सकी. वही मरीजों ने जांच घर के पास जम कर हंगामा किया. हंगामा देख सुरक्षा गार्ड पहुंच मरीजों को समझा कर मामले को शांत कराये. इधर लैब टेक्नीशियन का कहना था कि जनवरी का उनका वेतन नहीं दिया गया था. जिसके कारण वह हड़ताल किये हैं. दिन के एक बजे के करीब सभी टेक्नीशियन का वेतन एजेंसी की ओर से डाला गया. जिसके बाद जांच शुरु किया गया. 

200 से अधिक मरीज बिना जांच के लौटे

जानकारी के अनुसार दिन के दस बजे के करीब सदर अस्पताल में चल रहे पीपी मोड पर पैथोलॉजी, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे में काम करने वाले लैब टेक्नीशियन अचानक हडताल कर दिया. उनका कहना था कि जब तक वेतन नहीं दिया जायेगा वह काम नहीं करेंगे. इस बीच लाइन में लगे मरीज भी आक्रोशित हो गया और हंगामा करने लगे. मरीजों के हंगामें के बाद गार्ड समझाने पहुंचे. लेकिन लैब टेक्नीशियन जांच करने को तैयार नहीं थे. इस बीच अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार भी लैब टेक्नीशियन को समझाने पहुंचे. इसके बावजूद वह अपना काम करने को तैयार नहीं थे. इसके बाद लाइन में लगे मरीजों को गुरुवार को आने को कहा गया. दिन के एक बजे के करीब जब सभी का वेतन पटना से एजेंसी ने डाला तो वह काम करने को तैयार हुए. इस दौरान करीब दो सौ से अधिक मरीज बिना जांच के वापस हो गए. महज पचास मरीजों का ही जांच हो गया.

ALSO READ: Bihar News: खुशखबरी! बिहार के इन उत्पादों को जल्द मिलेगा GI टैग, सिर्फ इस प्रक्रिया का है इंतजार

ALSO READ: Bihar Crime: 3 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, फोन भी बरामद

Exit mobile version