21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: छात्र को दूसरे के बदले परीक्षा देना पड़ा भारी, विवि प्रशासन ने रद्द किया नामांकन

Muzaffarpur News: एसकेएमसीएच के थर्ड ईयर के छात्र को दूसरे के बदले परीक्षा देना भारी पड़ गया. जांच में दोषी पाए जाने के बाद विवि प्रशासन ने उसका नामांकन रद्द कर दिया. साथ ही किसी भी तकनीकी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दिया है.

Muzaffarpur News: जिले के एसकेएमसीएच के एमबीबीएस के थर्ड ईयर के छात्र को दूसरे के बदले परीक्षा देना भारी पड़ गया. जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद विवि ने उसका नामांकन रद्द कर दिया. साथ ही उसके किसी भी तरह की तकनीकी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है. विश्वविद्यालय से रिपोर्ट आने के बाद उसे कॉलेज से सीएलसी देने की बात की जा रही है. इससे पहले भी तीन छात्र इसी तरह के मामले में फंसे हैं. रांची पुलिस उन्हें खोजते हुए आई थी. उनके ऊपर भी विभागीय कार्रवाई चल रही है. 

कॉलेज से नाम भी काटा जाएगा

एसकेएमसीएच के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेश प्रसाद ने बताया कि आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की तरफ से 2021 बैच के छात्र सीतामढ़ी के अफजल आजाद का नामांकन रद्द किया गया है. उसपर आरोप है कि वह पीएमसीएच के थर्ड ईयर के छात्र के बदले परीक्षा दे रहा था. जांच के दौरान उसे पकड़ा गया. उसके बाद विश्वविद्यालय ने यह एक्शन लिया. साथ ही विश्वविद्यालय की तरफ से कहा गया कि उसे सीएलसी देकर कॉलेज से नाम काट दिया जाएगा. साथ ही विश्वविद्यालय ने उसके किसी भी तरह की तकनीकी परीक्षा देने पर रोक लगा दी है. 

नीट परीक्षा में भी पकड़े गए थे छात्र 

बीते दिनों पूर्णिया में नीट परीक्षा के दौरान तीन छात्र पकड़े गए थे. पकड़े गए छात्रों में सेकेंड ईयर के मेडिकल छात्र नीतीश कुमार, जैद अहमद और डब्ल्यू कुमार का नाम शामिल है. इन छात्रों के खिलाफ भी विभागीय स्तर की कार्रवाई चल रही है. साथ ही पुलिस की तरफ से भी छानबीन चल रही है. मामला सामने आने के बाद प्राचार्य डॉ. आभा रानी सिन्हा ने पैथालॉजी, फार्माकोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष से तीनों छात्रों की विस्तृत जानकारी ली. तीनों छात्र करीब एक महीने से अधिक समय से क्लास नहीं आ रहे थे. साथ ही वे हॉस्टल से भी बाहर रह रहे थे. जानकारी के अनुसार, तीनों छात्र अपने बैच के टॉपर की श्रेणी के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें