26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News बिहार विश्वविद्यालय में मनमाना फी लेने पर छात्र संगठनों का प्रदर्शन

Muzaffarpur News प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नियमों का भी हवाला दिया लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना नामांकन लिए उनको लौटा दिया

Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में गुरुवार को पीजी तृतीय सेमेस्टर में नामांकन को लेकर मनमाना फी लिए जाने के विरोध में छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया. संगठनों के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि सरकार का आदेश है कि एससी-एसटी के छात्रों और सभी कोटि की छात्राओं को निशुल्क उच्च शिक्षा देनी है. इसके बाद भी विश्वविद्यालय के पीजी विभाग नामांकन और अन्य मद में फी ले रहे हैं. नियम का हवाला देने पर छात्रों को बिना नामांकन लिए लौटा दिया गया. वहीं छात्रों ने अलग-अलग विभागों में मनमाना फी लेने की भी शिकायत की.

पूर्व में इन कोटि के स्टूडेंट्स से ली गयी फी नहीं लौटाये जाने पर विरोध जताया. विद्यार्थियों ने इस मुद्दे को लेकर कुलपति से भी मुलाकात की. बताया कि पीजी सत्र 2022-24 के तृतीय सेमेस्टर का नामांकन हो रहा है. इतिहास विभाग में फी लिए जाने की बात से नाराज छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों ने आरोप लगाया कि उसी ब्लॉक में अर्थशास्त्र विभाग किसी प्रकार का फी नहीं ले रहा है, वहीं अन्य विभाग फी ले रहे हैं. इधर, संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से पिछले महीने भेजे गये पत्र के आलोक में ही फी लिया जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एआइडीएसओ की ओर से अलग-अलग किए गए इस विरोध प्रदर्शन में चंदन कुमार, निधि कुमारी, अन्नू कुमारी, उजाला, हिमांशु कुमार, दीपशिखा कुमारी, पूजा कुमारी, रिया कुमारी, शिव कुमार, यशवंत कुमार समेत अन्य दर्जनों छात्र शामिल रहे.

राजभवन से अधिसूचित फीस ही लें विभाग 
सभी कॉलेज और पीजी विभाग राजभवन से अधिसूचित फी ही लें. इसको लेकर अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.आलोक प्रताप सिंह ने दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्धारित फी से अधिक शुल्क किसी भी संस्थान को नहीं लेना है. इस संबंध में कॉलेजों को पहले ही निर्देश दिया जा चुका है. भेजे गये पत्र में सेमेस्टर वार शुल्क का भी विवरण दे दिया गया है. सभी विभागों के कहा गया है कि वे विभाग में सूचना पट्ट पर फीस का विवरण उपलब्ध कराएं, ताकि स्टूडेंट्स से अधिक फीस न ली जाए. उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए सभी कोटि की छात्राओं और एससी-एसटी छात्रों से भी फीस लिया जाना है. विभागों को इसका दिशा निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि नामांकन की प्रक्रिया के बाद सरकार को डिमांड भेजा जाएगा. वहां से राशि मिलने के बाद संबंधित छात्र-छात्राओं को फी की राशि लौटा दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें