हॉस्टल में 12 वर्षीय छात्र की संदिग्ध मौत, स्कूल प्रबंधन पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल फोरलेन के पास एक निजी स्कूल के हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 12 वर्षीय छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल फोरलेन के पास एक निजी स्कूल के हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 12 वर्षीय छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक छात्र की पहचान सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के सिरखिरिया निवासी सत्यम कुमार के रूप में हुई है. शव फंदे से लटका हुआ मिला, जिसके बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे.
क्या है मामला?
सत्यम कुमार सोमवार को ही अपने घर से स्कूल लौटा था. परिजनों के अनुसार, वह चार दिन पहले स्कूल से भागकर घर पहुंचा था और वापस स्कूल जाने से इनकार कर रहा था. मां के समझाने-बुझाने के बाद वह स्कूल गया, लेकिन मात्र दो घंटे बाद परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली. घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सत्यम को स्कूल में बार-बार प्रताड़ित किया जाता था और उसकी पिटाई की जाती थी.
घटनास्थल पर पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही टाउन डीएसपी 2 बिनीता सिन्हा और अहियापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया. फिलहाल स्कूल का संचालक और अन्य स्टाफ फरार हैं.एसडीपीओ बिनीता सिन्हा ने बताया, मृतक आज ही घर से स्कूल लौटा था. परिजनों के बयान के आधार पर FIR दर्ज की जाएगी. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़े: बगहा में कथा-मटकोर के दौरान कट्टा का खेल, ग्रामीणों के सूझबूझ से आरोपी गिरफ्तार
परिजन अपने बच्चों को हॉस्टल से घर ले जा चुके
इस घटना के बाद हॉस्टल में रह रहे अन्य बच्चों के परिजन देर रात तक पहुंचने लगे. भय और आक्रोश के कारण अधिकांश परिजन अपने बच्चों को हॉस्टल से घर ले जा चुके हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सत्यम को स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन बार-बार प्रताड़ित करते थे, जिससे वह मानसिक रूप से आहत था. स्कूल से भागने के बावजूद परिजनों के दबाव में लौटने पर यह घटना हो गई.
रिपोर्ट- सुमित कुमार, मुजफ्फरपुर