Muzaffarpur News: आयकर विभाग ने फर्जी रिफंड दावों की गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद इसकी जांच का जिम्मा अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को सौंप दिया है. मुजफ्फरपुर में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां फर्जी रिफंड दावों को पकड़ लिया गया था. सीबीडीटी के निर्देश के बाद अब AI, व्यवसायियों और नौकरीपेशा लोगों के रिटर्न की जांच कर रहा है, जिन्होंने गलत तरीके से रिफंड का दावा किया है. विभाग अब ऐसे रिफंड दावों की पहचान करेगा, जिनमें गड़बड़ी या गलत जानकारी पेश की गई है.
अब AI की सहायता आयकरदाताओं के रिफंड की जांच
इसके अलावा, ऐसे आयकरदाताओं के रिफंड की भी जांच की जाएगी जिनके रिटर्न में पिछले आठ वर्षों के दौरान गड़बड़ी पाई गई है. बड़े पैमाने पर रिफंड गड़बड़ी को देखते हुए, अब इसकी जांच में AI की मदद ली जा रही है. इससे पहले, AI केवल उन रिटर्न की जांच कर रहा था, जिनमें पिछले कई वर्षों से ग्रोथ रेट कम दिख रहा था या जो लोग अपनी आय कम दिखा रहे थे.
गड़बड़ी पाए जाने पर विभाग वसूली भी करेगा
टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने बताया कि कुछ गैर पेशेवर एजेंसियां लोगों को अधिक रिफंड का लालच देकर उनका गलत दावा पेश कर रही हैं. ये एजेंसियां कर्मचारियों का रिटर्न दाखिल करती हैं और उन्हें गलत तरीके से अधिक रिफंड का दावा करने के लिए प्रेरित करती हैं. अब, जांच में गड़बड़ी मिलने पर रिफंड दावों की जांच AI से की जाएगी. साथ ही, रिटर्न में गड़बड़ी पाए जाने पर विभाग पिछले चार वर्षों से प्राप्त रिफंड की वसूली भी करेगा.