22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: शहरी स्कूलों में शिक्षक नियोजन की फाइल गायब, नगर निगम ने दो दिन में मांगी रिपोर्ट

Muzaffarpur News: बिहार में मुजफ्फरपुर के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में हुई शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया से संबंधित मूल संचिका और नियुक्ति पत्र गायब हो गए हैं. यह खुलासा सक्षमता पास शिक्षकों के नियुक्ति पत्र की फोटोकॉपी के सत्यापन के दौरान हुआ.

Muzaffarpur News: बिहार में मुजफ्फरपुर के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में हुई शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया से संबंधित मूल संचिका और नियुक्ति पत्र गायब हो गए हैं. यह खुलासा सक्षमता पास शिक्षकों के नियुक्ति पत्र की फोटोकॉपी के सत्यापन के दौरान हुआ. नगर निगम प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक नियोजन कोषांग में पूर्व में कार्यरत कर्मियों को नोटिस भेजा है और दो दिनों के भीतर गायब संचिका की खोजबीन कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

तीन कर्मियों को भेजा गया नोटिस

नगर निगम ने लगभग नौ साल पहले नियोजन कोषांग में कार्यरत सेवानिवृत्त सहायक अमरेंद्र कुमार सिन्हा, दो साल पहले तक कार्यरत विजय कुमार और शिक्षा विभाग की तरफ से प्रतिनियुक्त शिक्षक राकेश कुमार को नोटिस भेजा है. इससे पहले भी 8 फरवरी को इन्हें पत्र लिखकर संचिका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक किसी ने इसका पालन नहीं किया.

बहाली प्रक्रिया पर उठे सवाल

गायब दस्तावेजों को लेकर वर्ष 2020 से पहले हुई शिक्षक बहाली की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बीपीएससी से पहले, शहरी क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षक बहाली का अधिकार नगर निगम को सौंपा गया था.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी के मामले में ट्रक ड्राइवर को 5 साल की सजा, 1 लाख जुर्माना

सक्षमता पास शिक्षकों को राहत

नगर निगम ने सक्षमता पास शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए पुराने रिकॉर्ड के बिना ही उनके नियुक्ति पत्र का सत्यापन तो कर दिया है. हालांकि, नगर आयुक्त ने अधिकारियों और कर्मियों को फाइलों की खोजबीन और मूल दस्तावेज उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें