Muzaffarpur News: हिंदू देव-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई, रो-रोकर मांगी लोगों से माफी 

Muzaffarpur News: जिले के एक शिक्षक ने हिंदू देवी देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है. अब शिक्षक ने लोगों से रो रोकर माफी मांगी है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 10, 2025 9:35 AM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी. बताया गया कि टिप्पणी करने वाला एक शिक्षक है. लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी. वीडियो सामने आने के बाद मास्टर साहब पर अब जिला प्रशासन और पुलिस ने शिकंजा कसा है. इसके बाद अब मास्टर साहब गिड़गिड़ाने लगे हैं. आरोपी टीचर का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है, मेरी भावना किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है.  

चाय दुकान पर बैठकर कर रहे थे टिप्पणी

बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरैया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बखरा मुसहर स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि, अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा था कि मास्टर साहब एक चाय की दुकान पर कुछ लोगों के बीच हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहे थे. इसका किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

आरोपी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीओ वेस्ट श्रेया श्री ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही थी. वहीं दूसरी तरफ आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी हेड मास्टर साहब कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शिक्षक ने मांगी माफी

जिला प्रशासन की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद आरोपी शिक्षक का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह तमाम लोगों से हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में शिक्षक ने कहा कि मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है. मेरी मंशा यह नहीं थी कि मैं किसी धर्म को ठेस पहुंचाऊ. अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं.

ALSO READ: Muzaffarpur News: जरूरी खबर! मेहंदी हसन चौक से किला चौक तक 14 दिन बंद रहेगा रोड, इस रूट का करें प्रयोग

Exit mobile version