Muzaffarpur News: बारात से वापस लौट रहे टेंपो ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
Muzaffarpur News: जिले में बारात से लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतक टेंपो में सवार था, जो खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.
Muzaffarpur News: जिले में बारात से वापस लौट रहे टेंट हाउस के लाइटमैन की सड़क हादसे में मौत हो गई है. टेंपो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. टेंपो ने पहले से खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. मृतक की पहचान करजा थाना क्षेत्र के चमरूआ गांव के रहने वाले चंदन कुमार के रूप में की गई है. वह शादियों में लाइट झालर लगाने का काम करते थे.
टेंपो ने खड़े ट्रक में मार दी टक्कर
घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के पोकरैला दिनेश्वर एचपी पंप के नजदीक सुबह करीब 5 बजे का है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है. मृतक चंदन के मामा ने बताया कि वह एक शादी में गया था. वहां से लौटते वक्त वह जिस टेंपो में सवार होकर आ रहा था, उस टेंपो ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इससे भांजे की मौके पर ही मौत हो गई है.
लापता युवक का शव बरामद
इधर, जिले के करजा थानाक्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 10 दिनों से गायब युवक का शव महटिनिया चौड़ से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान भटौना वार्ड नंबर 12 नया टोला के रहने वाले भोला राय के बेटे कुंदन कुमार के रूप में की गई है. शव देखने से लग रहा था कि एक सप्ताह पहले ही युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. शव से काफी दुर्गंध आ रही थी. मृतक के बड़े भाई रंजन कुमार ने हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि कुंदन डेढ़ महीने पहले जम्मू से घर लौटा था. वह जम्मू में पुल का नक्शा बनाने का काम करता था. मां ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी.