Muzaffarpur News: गर्मी के मौसम में वाटर लेबल का तेजी से नीचे चले जाने और बारिश के दौरान बाढ़ से होने वाली तबाही से बचाव के लिए जल्द एक्शन प्लान तैयार किया जायेगा. इसके लिए केंद्रीय जल आयोग को नोडल एजेंसी तय किया गया है. जल स्तर गिरने वाले स्थलों का सर्वे के साथ छोटी नदियां को पुनर्जीवित किया जायेगा. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने मृत बोरबेल को रिचार्ज करने हेतु डाटा उपलब्ध कराने को कहा गया है. बाढ़ नियंत्रण के लिए अंतर्विभागीय समन्वय, संवाद एवं बैठक कर तकनीकी विशेषज्ञों से परामर्श व उच्च स्तरीय बैठक के बाद ठोस निर्णय लिया है.
केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक
सोमवार को सांसद सह केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी की अध्यक्षता में जिला में बाढ़ नियंत्रण से संबंधित विषय पर अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक में यह जानकारी दी गयी. पीपीटी के माध्यम से मुजफ्फरपुर जिले की भौगोलिक स्थिति, बाढ़ की स्थिति, प्रमुख नदियां, बाद संवेदनशीलता के आधार पर गांवों की विवरणी आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्गत मानक संचालन प्रक्रिया के बारे में बताया गया.
मिठाई दुकानों में छापेमारी
उधर डीएम के निर्देश के अनुसार फूड सेफ्टी विभाग ने शहरी क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक मिठाई की दुकानों में छापेमारी की. कच्ची पक्की में मधील धर्मदास के पास एक मिठाई दुकान से बेसन व कलाकंद के नमूने लिए, इनके वर्कशॉप में साफ-सफाई सही नहीं थी. पूर्व में भी विभाग ने सफाई नहीं रहने पर ठीक करने का निर्देश दिया था. प्रतिष्ठान के संचालक के पास लाइसेंस भी नहीं था. इनके अतरदह रोड में स्थित दुकान का भी लाइसेंस नहीं दिखाया गया. कारखाने में भी सफाई नहीं थी. सुधार के लिए नोटिस दिया गया. कच्ची पक्की चौक पर एक मिठाई दुकान से मिल्क केक व दाना लड्डू का नमूना लिया गया है. इस प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर ने भी लाइसेंस नहीं दिखाये. यहीं पर एक-दूसरी दुकान में काजू बर्फी खराब और मिल्क केक खराब पाया गया. विभाग के निर्देश पर इसे फेंका गया. अखाड़ाघाट स्थित दो दुकानों से मोतीचूर लड्डू, नागपुरी पेड़ा का नमूना लिया गया.