Muzaffarpur News: खुशखबरी! शहर की इन चार जर्जर सड़कों का होगा निर्माण, लोगों को लंबे समय से था इंतजार
Muzaffarpur News: जिले की प्रमुख जर्जर सड़कों का निर्माण किया जाना है. सड़कों की कालीकरण के लिए कुल 91 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. सड़क निर्माण का कार्य अगले महीने यानी फरवरी में शुरू होने की जानकारी है. पढ़ें पूरी कहानी…
Muzaffarpur News: शहर की कई प्रमुख सड़कें जर्जर हो गई हैं. यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी भी होती है. लेकिन, इसका निदान अब जल्द होने वाला है. लंबे समय के इंतजार के बाद शहर की जर्जर चार सड़कों का निर्माण होगा. पीसीसी ढ़लाई के बदले पहली बार नगर निगम इन सभी सड़कों की कालीकरण करायेगा. इसमें मिठनपुरा-इमली चौक बेला को जोड़ने वाली सड़क के साथ-साथ सदर अस्पताल एवं सिटी पार्क नगर आयुक्त आवास वाली सड़कें भी शामिल हैं.
निविदा प्रक्रिया में 8 एजेंसियां शामिल
इसके अलावा लेनिन चौक से मझौलिया गुमटी एवं मोतीझील ब्रिज के नीचे चंद्रलोक चौक से कलमबाग चौक-गन्नीपुर होते हुए रामदयालु नगर स्टेशन तक की सड़क बनेगी. इन सड़कों के निर्माण के लिए दूसरी बार निकाली गई निविदा प्रक्रिया में 8 एजेंसियां शामिल हुई हैं, जिनके दस्तावेजों की तकनीकी रूप से जांच-पड़ताल के बाद टेंडर फाइनल होगा. इसमें सबसे ज्यादा पांच एजेंसियां मिठनपुरा-बेला लिए टेंडर डाला है.
सड़क निर्माण के लिए टेंडर की जानकारी
इसके बाद सदर अस्पताल- कंपनीबाग और नगर आयुक्त आवास वाली सड़क के निर्माण के लिए तीन एजेंसियों ने टेंडर डाला है. मोतीझील ब्रिज के नीचे चंद्रलोक चौक से कलमबाग चौक- गन्नीपुर रोड, रामदयालु नगर स्टेशन तक और लेनिन चौक-मझौलिया रोड के निर्माण के लिए 1 एजेंसी ने टेंडर डाला है. इसलिए, लेनिन चौक से मझौलिया रोड के लिए जो टेंडर निकला है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कालीकरण के लिए 91 लाख
नगर निगम से जो टेंडर निकला है. इसमें मिठनपुरा-इमलीचट्टी चौक रोड के निर्माण पर 1.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, सदर अस्पताल एवं नगर आयुक्त आवास वाली सड़क की कालीकरण एवं पेवर ब्लॉक लगाने के लिए 91 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया है. लेनिन चौक मझौलिया रोड के निर्माण पर 75.53 लाख एवं मोतीझील पुल के नीचे चंद्रलोक चौक से कलमबाग चौक होते हुए गन्नीपुर रामदयालु नगर स्टेशन तक रोड के कालीकरण पर 79 लाख रुपये खर्च होंगे.
ALSO READ: Muzaffarpur News: कचरा लदे ट्रक से 265 कार्टन विदेशी शराब जब्त, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार