Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपराध की घटना को अंजाम देने जा रहे दो बाइक सवार बदमाश को जिला पुलिस ने हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। जिला पुलिस को दोनो शातिरों के पास से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने गस्ती के दौरान दोनों बदमाशों को पकड़ा है। संदेह के आधार पर जब दोनों बाइक सवार युवकों की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दोनो युवकों को गिरफ़्तार कर लिया। बता दें, गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों का अपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जानकारी जुटाई जा रही है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी थानाक्षेत्र का है।
आपराधिक घटना को देने जा रहे थे अंजाम
मामले को लेकर मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया की जिला में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जिले में हो रहे आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की विशेष नजर है। जिसको लेकर पुलिस की कई टीम में रात में गस्ती कर रही है और गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी कर रही है। इसी क्रम में बीती रात गस्ती के दौरान शक के आधार पर दो संदिग्ध बाइक सवारों को मनियारी थाना ने पकड़ा। जांच में दोनों के पास से एक देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है। मामले की जांच में यह पता चला है की दोनों युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेजने की आगे की कारवाई की जा रही है।