Muzaffarpur News: जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 350 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Muzaffarpur News: जिले के मोतीपुर से पुलिस ने एक ट्रक में छापेमारी करते हुए 350 किलो गांजा बरामद किया है. मौके से चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार किया गया है. बाजार में जब्त गांजा की कीमत 80 लाख आंकी गई है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है.

By Aniket Kumar | December 20, 2024 10:34 PM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस ने इंडियन लिखी ट्रक से 350 किलो गांजा जब्त किया है. बाजार में जब्त किए गए 350 किलो गांजे की कीमत लगभग 80 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से गांजा की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर आ रही है. इसी गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है. 

धान लोड करने के लिए खड़ा था ट्रक

दरअसल, गुप्त सुचना के आधार पर जिला पुलिस ने मोतीपुर के पंसलवा चौक के पास रेड चिली रेस्टोरेंट के सामने खड़े ट्रक की जांच की तो केबिन से 35 पैकेट गांजा बरामद हुआ. जब्त किए गए गांजा का वजन लगभग 350 किलो और कीमत 80 लाख आंकी गई है. पुलिस ने मौके से ट्रक ड्राइवर और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों यूपी के कानपुर के रहने वाले हैं. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार ड्राइवर ने बताया कि नेपाल से तस्करी कर गांजा लाया जा रहा था. मोतीपुर में ट्रक पर धान लोड करने के लिए गाडी खड़ी की थी. धान में छुपाकर गांजा यूपी ले जाना था.

बिहार क्राइम से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

डीएसपी का बयान

डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने मामले को लेकर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से गांजे की खेप मोतीपुर आने वाली है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित की गई, जिसने मोतीपुर के पनसलवा चौक के पास इंडियन लिखी ट्रक में छापेमारी की. मौके से 350 किलो गांजा बरामद किया गया. साथ ही ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

Muzaffarpur Latest News: Click Here

ALSO READ: Muzaffarpur News: फोरलेन पर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा होने से टला

ALSO READ: Muzaffarpur Weather: कड़ाके की ठंड से राहत, दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी, जानिए आज का मौसम अपडेट

Exit mobile version