Muzaffarpur News: जिले में एक्टिव हुआ UPI फ्रॉड गिरोह, अब सीधे दुकान पर पहुंचकर करते हैं ठगी

Muzaffarpur News: जिले में साइबर ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके बावजूद ठग नए नए तरीके से ठगी को अंजाम दे रहे हैं. अब जिले में UPI फ्रॉड गिरोह सक्रिय हो गया है, जो साथ में UPI स्पीकर लेकर चलता है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 26, 2025 2:18 PM

Muzaffarpur News: साइबर ठग अब एक कदम आगे आ कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. अब फिजिकल मोड में छोटे और फुटपाथी दुकानदारों को चूना लगाया जा रहा है. शातिर अलग-अलग तरीके से दुकानदारों से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. यह गिरोह दिनभर शहरी क्षेत्र में घूमकर ऐसे दुकानदारों को चिह्नित करता है, जिसे आसानी से ठगी का शिकार बनाया जा सके. ये शातिर ग्रुप में दुकान पर पहुंचते हैं. सामान खरीदारी के बाद भुगतान के क्रम में दुकानदार को बातों में उलझा देते हैं. इसी क्रम में मोबाइल पर फर्जी एप के माध्यम से क्यूआर कोड को स्कैन कर उसकी मदद से फर्जी ट्रांजेक्शन आइडी क्रिएट कर सक्सेशफुल भुगतान का मैसेज दुकानदार को दिखाकर चलते बनते हैं. 

अपने साथ स्पीकर लेकर चलते हैं ठग

इनसे बचने के लिए यूपीआइ की सुविधा देने वाली कंपनियों ने स्पीकर का विकल्प दे दिया. ताकि दुकानदार ठगें न जाएं. अब शातिरों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है. ये अपने साथ अलग-अलग कंपनियों का स्पीकर भी लेकर चलते हैं. ये अपने ही स्पीकर को स्कैन कर रखते हैं. भुगतान करते समय दुकानदार को उलझाकर अपने ही स्पीकर पर भुगतान कर देते हैं. भुगतान का कन्फर्मेशन स्पीकर पर होते ही ये वहां से निकल जाते हैं.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिये यहां क्लिक करें

जिले में साइबर ठगी का दूसरा मामला पढ़ें

जिल में साइबर ठगी का दूसरा मामला सकरा थाना क्षेत्र के मीरापुर इलाके का है, जहां एक महिला को रिव्यू के ट्रैप में फंसाकर 7.10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. साइबर अपराधी महिला को और पैसे देने के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन महिला के पास पैसा नहीं था. इस कारण उसने ठगी को लेकर साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत की. प्रियंका ने पुलिस को बताया कि उनके टेलीग्राम और वाट्सएप पर एक मैसेज आया. उसे बताया गया कि व्यापारियों के प्रोडक्ट के लिए अच्छी रेटिंग देनी है. इसके बदले उन्हें पैसे दिये जाएंगे. किसी प्रकार का कोई प्रोडक्ट भी नहीं खरीदने की जरूरत होगी. प्रतिदिन महज 33 रिव्यु देना है. इसके बदले 300 से 400 रुपये मिलेंगे. इसे खाते में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं.

ALSO READ: Muzaffarpur News: पुलिस ने कब्र खोद कर महिला का शव निकाला, ससुराल वालों पर हत्या कर शव दफनाने का आरोप

Next Article

Exit mobile version