Muzaffarpur News: VIP चीफ ने वायु सेना के जवानों का रेस्क्यू करने वालों को किया सम्मानित, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

Muzaffarpur News: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कार्यक्रम के दौरान वायु सेना के जवानों को बचाने के लिए निषाद समाज के युवा मुंदर सहनी, बाला सहनी और टिंकू यादव को सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने सम्मानित किया।

By Aniket Kumar | October 16, 2024 10:42 AM
an image

Muzaffarpur News: जिले के औराई प्रखंड के मधुबन बेसी गांव में बीते दिन VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी पहुंचे। यहां उनका स्वागत करने को बड़ी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे। लोगों ने सहनी का भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम के दौरान वायु सेना के जवानों को बचाने के लिए निषाद समाज के युवा मुंदर सहनी, बाला सहनी और टिंकू यादव को सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने सम्मानित किया।

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लिए NDA सरकार जिम्मेदार: मुकेश

दरअसल, वीआईपी चीफ इन दिनों प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। मुकेश सहनी बीते कई दिनों से लगातार बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने बाढ़ क्षेत्रों की इस तरह की दुर्दशा के लिए NDA सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पिछले चार दशकों से अधिक समय से यहां के लोग तटबंध पर रहने को मजबूर हैं। हर साल इन क्षेत्रों में जान माल की हानि होती है। इसके बावजूद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि यहां झांकने तक नहीं आते।

आगामी विधानसभा में निषाद की सरकार बनेगी: मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निषाद समाज के लोग नाव के सहारे, मछुआरा लोग पानी में तैर कर लोगों की जान बचाते हैं। निषाद समाज के पूर्वजों ने भी जाति-धर्म से ऊपर उठकर सबकी नैया पार लगाई है। उन्होंने आगे कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि लीडर नहीं लोडर हैं, जनता इनको ढो रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में निषाद समाज की सरकार बनेगी और इन सभी समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।

Exit mobile version