मुजफ्फरपुर में जलापूर्ति और सड़क लाइट्स की होगी समीक्षा, दोषियों पर होगी कार्रवाई
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में जलापूर्ति और स्ट्रीट लाइट्स की समस्याओं को हल करने के लिए 15 दिनों में जांच की जाएगी. बैठक में पार्षदों ने इन मुद्दों पर चर्चा की और रिपोर्ट तैयार करने की योजना बनाई. इसके साथ ही आवारा पशुओं और विभागीय कार्यों पर भी ध्यान दिया जाएगा.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर शहर के सभी 1 से 49 वार्डों में नल-जल और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं की जांच करने के लिए 15 दिनों का समय तय किया गया है. यह अहम निर्णय सोमवार को नगर भवन में मेयर निर्मला देवी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में लिया गया. बैठक में वार्डों में दूषित पानी और पानी संकट पर गंभीर चर्चा की गई, जिसके बाद पाइपलाइन के विस्तार की योजना बनाई गई.
सड़क की लाइटों की स्थिति पर ध्यान
सभी पार्षदों ने शहर में अंधेरे और खराब स्ट्रीट लाइट्स की स्थिति पर भी चिंता जताई. बताया गया कि निर्माण कार्य के दौरान अधिकांश जगहों से लाइट्स हटा दी गई थीं, लेकिन फिर से इंस्टॉल नहीं की गईं, जिसके कारण आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. इस पर 15 दिनों में सर्वे कर लाइट्स की स्थिति का आंकलन किया जाएगा.
वार्डों में विभागीय कार्यों की समीक्षा
बैठक में पार्षदों ने जर्जर सड़कों और विभागीय कार्यों की स्थिति पर चर्चा की. इस पर निर्णय लिया गया कि सभी वार्डों में विभागीय कार्यों की समीक्षा की जाएगी और जहां काम नहीं हुआ है, वहां दस लाख रुपये से चिह्नित योजनाओं पर कार्य शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़े: हो जाएं सतर्क, बिहार के इस जिले में बिक रहा नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट
बजट पर आमसभा की तिथि बढ़ी
बजट के प्रारूप को लेकर वार्डों में आमसभा आयोजित करनी थी, लेकिन सिर्फ सात वार्डों से ही रिपोर्ट जमा हो पाई. इस कारण आमसभा की तिथि 25 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.