कड़ाके की ठंड से बढ़ी बीमारियों की मार, बच्चों और बुजुर्गों की हालत हुई गंभीर, जानें कैसे करे सुरक्षा

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में कड़ाके की ठंड के साथ मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. बच्चों में खांसी, जुकाम, बुखार, और कोल्ड डायरिया जैसी समस्याएं आम हो गई हैं.

By Anshuman Parashar | January 3, 2025 9:15 PM

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में कड़ाके की ठंड के साथ मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. बच्चों में खांसी, जुकाम, बुखार, और कोल्ड डायरिया जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. सरकारी और निजी अस्पतालों में इन बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, खासकर SNCU (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) वार्ड में. डॉक्टरों का कहना है कि शीतलहर के कारण बच्चों को विशेष ध्यान की जरूरत है.

बच्चों में मौसमी बीमारियों का बढ़ता खतरा

सदर अस्पताल में इलाज के लिए आए एक अभिभावक ने बताया कि उनका बच्चा पिछले कुछ दिनों से कोल्ड डायरिया से पीड़ित था. एक अन्य महिला ने बताया कि उनके बच्चे को तेज बुखार था, और उन्होंने डॉक्टर की सलाह ली. डॉ. चिन्मयी शर्मा, जो एसएनसीयू वार्ड में तैनात हैं, ने बताया कि ठंड से बच्चे सर्दी, खांसी, बुखार और लूज मोशन जैसी समस्याओं का शिकार हो रहे हैं.

ऐसे करें बच्चों की सुरक्षा

बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं और ठंडी हवा से बचाकर रखें. इसके अलावा, उन्हें गुनगुना पानी पिलाएं और ठंडी चीजों से परहेज करें. यदि बच्चों में किसी भी प्रकार के लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

बुजुर्ग में हार्ट अटैक और लकवे के मामलों में बढ़ोतरी

वहीं, ठंड का असर दिल के मरीजों पर भी ज्यादा पड़ रहा है. हाल ही में सदर अस्पताल में 21 से अधिक हार्ट अटैक के मरीज आए हैं, जो सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना ज्यादा हैं.डॉक्टरों के अनुसार ठंड की वजह से बुजुर्गों को विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है. इस मौसम में हार्ट अटैक और लकवा के मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है.

ये भी पढ़े: डाक पार्सल वैन से 15 लाख की शराब बरामद, तस्करों के बड़े खेल का हुआ खुलासा

ठंड के कारण बच्चों और बुजुर्गों में स्वास्थ्य समस्या बढ़ी

डॉ. एन के चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने से बुजुर्गों में हार्ट अटैक और लकवे के मामले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि इस मौसम में लापरवाही से स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है, खासकर बुजुर्गों के लिए यह समय विशेष रूप से खतरनाक होता है.

Next Article

Exit mobile version