Muzaffarpur News: आभूषण मंडी से जुड़े देश भर के सोना तस्करों के तार, DRI की टीम कर रही जांच

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सोना तस्करों के तार देश के कई बड़े गिरोह से जुडे़ हैं. डीआरआई की टीम इस मामले में अब इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. जिले में सोना के अलावा मादक पदार्थों के भी बड़े रैकेट हैं.

By Aniket Kumar | November 19, 2024 9:50 AM

Muzaffarpur News: जिले के आभूषण मंडी से सोना के बुलियन ही नहीं बल्कि सोना पेस्ट की तस्करी के भी तार जुड़ रहे हैं. डीआरआई की टीम इस मामले में अब इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. पूर्व में मुजफ्फरपुर होकर दिल्ली ले जाते हुए सोना पेस्ट जब्त किया गया था. बता दें, मुजफ्फरपुर के सोना तस्करों के तार देश के कई बड़े गिरोह से जुडे़ हैं. चार दिन पहले डीआरआई पटना की टीम ने जिले के पुरानी आभूषण मंडी में छापेमारी की थी. इस दौरान एक कारोबारी को हिरासत में लिया गया था. उससे डीआरआई पटना की टीम ने पूछताछ की है.

बीते साल जब्त किया था 20 किलो पिघला सोना

सूत्रों की मानें तो सोना पेस्ट की खेप स्वीटजरलैंड से म्यंमार के रास्ते गुवाहाटी और सिलीगुड़ी पहुंच रही है, जहां से अलग-अलग कैरियर एजेंसी के माध्यम से पिघला सोना बड़े शहरों में पहुंचाया जाता है. बीते साल डीआरआई की टीम ने 20 किलो पिघला सोना जब्त किया था, जिसके मुजफ्फरपुर होकर दिल्ली पहुंचाने की बात सामने आई थी. इससे पहले भी डीआरआई ने कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर से सोना के बुलियन की अलग-अलग खेप जब्त की है.

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur News: सावधान! ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, ऐसे करें बचाव 

जिले में मादक पदार्थ के तस्करों का बड़ा नेटवर्क

जिले में सोना के अलावा मादक पदार्थों के भी बड़े रैकेट हैं. कटिहार में मुजफ्फरपुर की कोमल को करोड़ों रुपए के हेरोइन पाउडर के साथ पकड़ा गया था. बीते 14 नवंबर को 42 करोड़ के कोकीन के साथ महाराष्ट्र के पुणे निवासी तस्कर शहीन शमशुद्दीन शेख को डीआरआई की टीम ने एनएच 27 पर काजीइंडा चौक के पास से गिरफ्तार किया था. इस तरह सोना के बुलियन, सोना के पेस्ट और मादक पदार्थ पाउडर के तस्करों का बड़ा नेटवर्क मुजफ्फरपुर से जुड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version