Loading election data...

Muzaffarpur News: आपसी विवाद में महिला पर चाकू से वार, आरोपी गिरफ्तार

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के अंतर्गत काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर पंजाबी गली वार्ड नंबर - 8 निवासी महिला लालबीबी को आपसी विवाद में चाकू से हमला किया गया.

By Anshuman Parashar | August 5, 2024 9:39 PM
an image

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के अंतर्गत काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर पंजाबी गली वार्ड नंबर – 8 निवासी महिला लालबीबी को आपसी विवाद में चाकू से हमला किया गया. हमलावर ने उसके सीना, पेट, कमर, जांघ पर वार करके जख्मी कर दिया.

आरोपी के पास से चाकू बरामद

इस घटना को लेकर जख्मी महिला लाल बीबी के पति एकरामुल हक ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें माड़ीपुर मो. शहबाज अंसारी को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हमला करने वाला चाकू भी जब्त किया गया है. सोमवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दर्ज प्राथमिकी में एकरामुल हक ने बताया है कि तीन अगस्त की शाम साढ़े छह बजे उसकी पत्नी लाल बीबी अपने घर के बाहर खड़ी थी. इस बीच आरोपी मो. शहबाज अंसारी अपने हाथ में चाकू लेकर आया और उसकी पत्नी पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. उसके सीना, पेट, कमर व जांघ पर गहरा जख्म बना दिया. उसकी पत्नी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गयी. आसपास के लोग जुटने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़े: बीमा भारती के पति अवधेश मंडल हत्या के मामले में भेजे गए जेल, बेटा फरार

आरोपी को जेल भेज दिया गया

इसके बाद जख्मी हालत में वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. उसने पुलिस को बताया है कि आरोपी उसकी पत्नी से जबरन बातचीत करने की कोशिश कर रहा था. इनकार करने पर इस वारदात को अंजाम दिया है. थानेदार रवि गुप्ता ने बताया है कि आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके जेल भेज दिया गया.

Exit mobile version