Muzaffarpur News: अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल के नीचे से शनिवार को बोरा में बंद महिला का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि हत्या पूर्व में की गयी थी. शव पूरी तरह काला पड़ चुका था. महिला की आयु करीब 40 वर्ष बतायी गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शव के डिकंपोज होने से उससे निकल रही दुर्गंध के बाद लोग उसे देखने गये थे. पुल के ठीक नीचे बोरा में शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जब बोरा खोल कर देखा तो दुर्गंध से हालत खराब हो गयी. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया है.
नदी में कम था पानी
इधर, मौके पर जुटे स्थानीय लोगों का कहना था कि आशंका है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गयी हो. शव को ठिकाना लगाने के लिए अपराधियों ने नदी में फेंकने की कोशिश की हो, लेकिन वहां सूखा होने के कारण शव पानी से बाहर गिर गया. डीएसपी-2 विनिता सिन्हा ने बताया कि बोरा से महिला का शव मिला है. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या का कारण पता चल सकेगा.
यह भी पढ़ें: Muzaffarpur News: कटरा, मोतीपुर, मीनापुर और कांटी अंचलाधिकारी का वेतन रुका, DM ने मांगा स्पष्टीकरण
गोबरसही गुमटी बंद रहेगी
रेलवे ट्रैक व रोड के मेंटेनेंस के कारण 25 नवंबर से 28 नवंबर तक गोबरसही गुमटी बंद रहेगी. दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक गुमटी को पूरी तरह बंद कर ट्रैक व रोड का मेंटेनेंस कार्य चलेगा. रेलवे की तरफ से पत्र लिखे जाने के बाद प्रशासन से भी इसकी अनुमति मिल गयी है. इस कारण गोबरसही से सीधे सर्किट हाउस रोड की तरफ आने-जाने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्ग भगवानपुर ब्रिज या फिर बीबीगंज गुमटी के रास्ते का उपयोग करना पड़ेगा. ट्रैक व रोड़ के मेंटेनेंस के साथ-साथ रेलवे की भूमि से अतिक्रमण भी हटाये जायेंगे. मुजफ्फरपुर सहायक मंडल इंजीनियर दक्षिण सोगारथ पासवान ने एसडीओ पूर्वी अमित कुमार को पुलिस और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के लिए पत्र लिखा है.