10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: महिला को पहले पीटा, फिर जहर देकर मार डाला

Muzaffarpur News: महिला को घर बुला कर पीटने और फिर जहर देकर मार देने का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

Muzaffarpur News: बरूराज थाना क्षेत्र के महमदा बुधना टोला निवासी गुरुचरण राम की पत्नी प्रमिला देवी को पीटकर अधमरा करने के बाद जहर दे दिया गया. चकिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव मोतिहारी भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचता तो लोगों आक्रोशित हो गये. परिजन महिला को पीटने और जहर देने के आरोपी राजेपुर ओपी क्षेत्र के बिशुनपुर गांव स्थित गोलू पासवान के घर पहुंच गये और आरोपी के दरवाजे पर ही शव जलाने पर अड़ गये. पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद शव जलाने के लिए श्मशान घाट भेजा गया. 

मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी महिला

महिला के जेठ अवधेश दास ने बताया कि उसके भाई गुरु चरण की पत्नी प्रमिला देवी रविवार को मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह मायके नहीं पहुंची. उसकी खोजबीन की जा रही थी. तभी सोमवार को चकिया के एक अस्पताल के प्रतिनिधि द्वारा फोन से सूचना दी गयी कि प्रमिला देवी का इलाज के दौरान निधन हो गया है. आप अस्पताल आइये. जब मंगलवार की सुबह अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि गोलू पासवान और उसकी मां ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में गोलू पासवान का आधार कार्ड था, जिसे उसने भर्ती कराने के दौरान अस्पताल में जमा कराया था.

यह भी पढ़ें: ट्रेन के शौचालय में छुपा कर ला रहा था शराब, पुलिस को देखा तो भागा, दो तस्कर गिरफ्तार

पैसे देने के लिए बुलाया था आरोपी

जेठ ने बताया कि गोलू पासवान का उनके घर आना-जाना था. प्रमिला देवी से गोलू ने करीब सात समूहों से लोन उठाकर राशि भी ले ली थी. बाइक और ऑटो भी खरीदवाया था. महिला के ससुर याजेंद्र राम ने बताया कि गोलू ने ली गयी राशि देने के लिए प्रमिला को सहमलवा विक्रम भगत के घर बुलाया था. फिर विक्रम भगत और गोलू पासवान ने अपने परिजनों के साथ मिलकर राशि गबन करने के लिए उसको पहले पीटा फिर जहर खिला दिया. जब उसकी स्थिति बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती कराकर भाग गये. उन्होंने गोलू पासवान और विक्रम भगत सहित दोनों के परिजनों पर प्रमिला देवी की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने चकिया थाना में अपना बयान दर्ज कराकर कार्रवाई की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें