Muzaffarpur News: दोस्तों ने हत्या कर नदी में फेंकी लाश, पैसा लेन-देन का था मामला

Muzaffarpur News: जिले के अभिनव राय हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, नितेश की हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी। हत्या के पीछे पैसों का लेन देन का विवाद था।

By Aniket Kumar | November 6, 2024 11:49 AM

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर सुस्ता गांव के रहने वाले युवक नितेश कुमार उर्फ अभिनव राय हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने इसको लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दरअसल, दुर्गा पुजा का मेला देखने निकला नितेश अचानक गायब हो गया था। फिर घटना के कई दिनों बाद उसकी लाश एक चौर में क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद की गई थी। इस मामले में जब पुलिस ने पड़ताल की तब कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। दरअसल, नितेश का अपहरण उसके दोस्तों ने की किया था। फिर उसकी हत्या कर उसके शव को एक बोरे में डालकर चौर में फेंक दिया था। 

दोस्तों ने ही की नितेश की हत्या

मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि इस मामले में गहन जांच के बाद दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में महमदपुर के ही रहने वाले बबलू कुमार और मनीष को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दो अन्य युवक का नाम भी इस मामले में शामिल है। ग्रामीण एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी और मृतक नितेश सब आपस में दोस्त थें। सभी मिलकर क्राइम करते थे। शराब का धंधा भी करने की बात सामने आई है। किसी क्राइम को लेकर पैसे का लेन देन था, जिसको लेकर नितेश का अन्य के साथ विवाद चल रहा था। 

मेला देखने निकला था नितेश

जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर को दुर्गा मेला देखने के लिए नितेश पिलखी के लिए निकला था। उसके बाद उसके दोस्तों ने पिस्टल के नोक पर मेला से ही उसका अपहरण कर लिया। उसके बाद पिलखी पुल के पास चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। वहीं नितेश की बाइक को नदी में बहा दिया। इसके बाद नितेश के शव को बोरे में रखकर तितरा चौर में फेंक दिया। नितेश का शव 17 अक्टूबर को पुलिस द्वारा बरामद किया गया था। मामले में फिलहाल दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि दो लोगों की तलाशी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक ड्रैगन चाकू, पिस्टल और मृतक का मोबाइल बरामद हुआ है।

Next Article

Exit mobile version