Muzaffarpur: बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर स्टंटबाजी के मामले में कार्रवाई, आरोपी निकला चौकीदार का बेटा

Muzaffarpur News: जिले के पताही हवाई अड्डे से युवक-युवती के स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया था, जिसमें युवक बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर गजब का स्टंट कर रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की है. युवक चौकीदार का बेटा है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 25, 2025 10:49 AM

Muzaffarpur News: करजा थाना क्षेत्र के पताही हवाई अड्डा के रनवे पर बाइक से स्टंट करने वाला युवक करजा थाने के चौकीदार का पुत्र निकला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने चौकीदार के पुत्र मो जाहिद व फरार राज यदुवंशी व पूजा कुमारी के खिलाफ एएसआइ अवधेश कुमार के बयान पर खतरनाक ढंग से स्टंट करने, अपना व सामने वाले का जान खतरे में डालने को लेकर मामला दर्ज कराया है. कहा गया है कि एसएसपी व जिला सर्विलांस टीम द्वारा सूचित किया गया कि इंस्टाग्राम पर पताही हवाई अड्डा में खतरनाक ढंग से बाइक रेसिंग व स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. कार्रवाई करने के बाद सर्विलांस टीम के तकनीकी सहयोग से मड़वन खुर्द निवासी चौकीदार पुत्र मोजाहिद के घर पर छापेमारी कर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा युवक यामाहा आर1 5 बाइक के साथ पकड़ा गया. 

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/AQPH9rHR8ofwESaPs_CjXpgW6zpM4Yy3FifRt-mhDw7_5Yc36D6lLdFUNrfM3K06_gCaC8drN8k-ZBnBz3l8Uxey.mp4

फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि बाइक उसकी भाभी के नाम से है. वह गाड़ी लेकर पताही हवाई अड्डा गया था. इस दौरान उसके परिचित राज यदुवंशी ने गाड़ी चलाने के लिए मांगा और उसके साथ पूजा कुमारी नाम की एक लड़की भी थी, जो दोनों गाड़ी पर बैठकर गाड़ी चलाते हुए स्टंट करने लगे. वहीं एक अन्य बाइक के संबंध में पूछताछ की गयी तो बताया कि उक्त गाड़ी पटना निवासी राज यदुवंशी की है. थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने इस पूरे प्रकरण को लेकर बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अगले पहिये को उठाकर कर रहा स्टंटबाजी

बता दें, बीते दिन मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवक बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर स्टंटबाजी करता दिख रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक बाइक के अगले पहिये को उठाकर एक पहिये पर गाड़ी चला रहा है और युवती उसे दोनों हाथों से पकड़ कर बैठी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. साथ ही लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. 

ALSO READ: Muzaffarpur News: कचरा लदे ट्रक से 265 कार्टन विदेशी शराब जब्त, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version