Muzaffarpur News: छोटे ने बड़े भाई पर फेंका तेजाब, पिता-पुत्र समेत तीन झुलसे
Muzaffarpur News: जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर तेजाब से हमला कर दिया। इस हमले में पिता पुत्र समेत तीन लोग झुलस गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों का इलाज किया जा रहा है।
Muzaffarpur News: जिले के तुर्की थानाक्षेत्र में जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर तेजाब फेंक दिया। इसमें 3 लोग झुलस गए। घटना में पिता-पुत्र बुरी तरह झुलस गए हैं। घायलों का इलाज शहर के एसकेएमसीएच में चल रहा है। पूरी घटना तुर्की थानाक्षेत्र के मधौल गांव का है। दरअसल, यहां के रहने वाले सुनील कुमार का अपने छोटे भाई अरुण कुमार और अम्मू कुमार से बीते 3 सालों से जमीनी विवाद चल रहा है। खरना की देर शाम ये दरवाजे पर ही घाट बना रहे थे। इसी दौरान अम्मू और अरुण ने इन पर तेजाब फेंक दिया। इसमें सुनील कुमार बुरी तरह झुलस गए।
दो बेटों को भी कर दिया जख्मी
इसके बाद दोनों भाइयों ने दोबारा तेजाब फेंका और सुनील के दो बेटों को जख्मी कर दिया। तीनों का इलाज जिले के एसकेएमसीएच में चल रहा है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले को लेकर तुर्की थानाध्यक्ष कुमार प्रमोद ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि थानाक्षेत्र के मधौल गांव में दो भाइयों ने मिलकर पिता पुत्र पर तेजाब से हमला किया है, जिसमें तीन लोग झुलस गए हैं। फिलहाल तीनों घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
नहीं थम रहे डेंगू के मामले
जिले में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते सात दिनों में जिले में 15 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई. सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लग रही है. इसमें सबसे ज्यादा मरीज बाहर से आने वाले बताये गये हैं. सभी मरीज अलग-अलग क्षेत्रों के हैं। नए आंकड़ों के अनुसार, कुल मरीजों की संख्या 225 हो गई है। लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रचार प्रसार को तेज करने का निर्देश दिया है।