Muzaffarpur NH Traffic Issues: मुजफ्फरपुर में नेशनल हाईवे (एनएच) किनारे कई महीनों से लावारिस हालत में खड़ी बसों, ट्रकों और अन्य वाहनों की बढ़ती संख्या सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है. इससे न केवल दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है, बल्कि कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम भी हो रहा है. इस समस्या को लेकर परिवहन मुख्यालय ने कड़ा एक्शन लिया है और तीन दिनों में करीब तीन दर्जन लावारिस वाहनों की रिपोर्ट तैयार की है.
450 से अधिक अवैध पार्किंग वाहनों पर जुर्माना
परिवहन विभाग के आदेश के तहत, इन लावारिस वाहनों के नंबर का सत्यापन किया जा रहा है और संबंधित वाहन मालिकों को गाड़ियों को हटाने का नोटिस भेजा जा रहा है. साथ ही, एनएच और उसकी सर्विस लेन में अवैध रूप से खड़े 450 से अधिक वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया है. यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा माह के दौरान जारी रहेगी.
DTO ने स्थानीय थाने से रिपोर्ट की मांग की
DTO कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि लावारिस वाहनों की रिपोर्ट स्थानीय थानों से ली जा रही है और अगर कोई वाहन जब्त है तो उसे सड़क से हटा दिया जाएगा. इसके अलावा, जिन गाड़ियों की हालत खराब हो चुकी है, उनके नंबर, चेचिस और इंजन नंबर से विवरण निकालकर संबंधित मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस के बाद अगर वाहन मालिक अपनी गाड़ी नहीं हटवाते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
NH किनारे के थानों में जब्त वाहनों का जमावड़ा
इसके अलावा, एनएच किनारे के थाने के पास कई जब्त वाहनों का जमावड़ा देखा जा रहा है, जिससे ट्रैफिक में रुकावट आ रही है. इन वाहनों को अब अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा, क्योंकि थाना परिसर में इन बड़े वाहनों को रखने की पर्याप्त जगह नहीं है. प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है कि ये वाहन सड़क पर न खड़े हों और सड़क सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिले.