मुजफ्फरपुर के कुढ़नी पंचायत के मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर छापेमारी की. यह छापेमारी आज 21 जनवरी को हुई और इसके बाद गांव में हलचल मच गई। एनआईए की टीम ने मुखिया के घर से नकदी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।
AK-47 मामले में छापेमारी
NIA की इस छापेमारी का संबंध AK-47 बरामदगी मामले से है, जिसमें मुखिया के बेटे देवमुनी पर AK-47 रखने का आरोप है. देवमुनी इस समय जेल में बंद है. NIA की टीम ने इस छापेमारी के दौरान मुखिया की गाड़ी थार भी अपने साथ ले गई.
पहली छापेमारी और मुखिया का बयान
इससे पहले दिसंबर 2024 में भी NIA ने मुखिया के मनकौली स्थित घर पर छापेमारी की थी. उस दौरान मुखिया नंदकिशोर यादव ने कहा था कि NIA ने उनसे AK-47 मामले में पूछताछ की थी, लेकिन उन्होंने इस मामले से संबंधित कोई जानकारी होने से इंकार किया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि NIA को उनके घर से जो नकदी बरामद हुई थी, उसके लिए उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज पेश किए थे.
मनकौली में AK-47 बरामदगी और NIA की जांच
इससे पहले मुजफ्फरपुर के मनकौली क्षेत्र में एक श्मशान से AK-47 बरामद हुआ था, जिसके बाद NIA ने मामले की जांच शुरू की थी. इस मामले में मुखिया के बेटे देवमुनी को गिरफ्तार किया गया था, और अब NIA की टीम इस पूरे मामले की गहरी जांच कर रही है.
ये भी पढ़े: बिहार के इन जमीन मालिकों के लिए जारी हुआ निर्देश, कर लें ये काम वरना पड़ेगा महंगा
स्थानीय पुलिस की मौजूदगी
छापेमारी के दौरान स्थानीय थाना पुलिस भी NIA टीम के साथ मौजूद थी. इस छापेमारी ने न केवल मुखिया के घर पर, बल्कि पूरे इलाके में भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं और यह चर्चा का विषय बन गया है.