बिहार समाचार: थाने में पहुंचकर बीजेपी विधायक ने कहा- मुझे जान से मारने की मिल रही है धमकी, जांच में जुटी पुलिस

bihar crime news: बताया जाता है कि 15 अगस्त की शाम पांच बजे विधायक के मोबाइल नंबर 9076
By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2021 4:27 PM

पारू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह को एक मोबाइल नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी मिली है. इसको लेकर उन्होंने सरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि एसआइ जितेंद्र कुमार मामले की छानबीन कर रहे हैं. मोबाइल नंबर की जांच की गयी है. वह दूसरे राज्य का है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

बताया जाता है कि 15 अगस्त की शाम पांच बजे विधायक के मोबाइल नंबर 9076< 180 से फाेन आया. फाेन करने वाले ने पहले गाली-गलौज की. फिर जान से मारने की धमकी देने लगा. विधायक ने पूछा कि कौन बोल रहे हो, इस पर फोन करने वाले ने कहा कि गोली मारेंगे तो पता चल जायेगा. वह कई बार विधायक के सरकारी व निजी मोबाइल पर फाेन कर रहा था. सोमवार को विधायक ने सरैया थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया.

महाराष्ट्र का मिला लोकेशन- एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को विधायक से मिलकर मामले की जानकारी ली. छानबीन में पता चला कि विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाले मोबाइल नंबर का लोकेशन महाराष्ट्र का है. हालांकि, फोन करने वाले व्यक्ति की भाषा स्थानीय थी.

Also Read: बिहार में खुलेंगे 43 सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र, कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को भी मिलेगा प्रशिक्षण

पूर्व में भी मिल चुकी है धमकी- अशोक कुमार सिंह पारू से चौथी बार भाजपा से विधायक चुने गये हैं. इसके पूर्व भी उन्हें धमकी मिल चुकी है, जिसकी प्राथमिकी सरैया थाने में दर्ज है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version