‍Bihar: तिरहुत रेंज के चारों जिलों शराब माफियाओं बड़ी कार्रवाई की तैयारी, सड़क से नदी तक की होगी घेराबंदी

‍Bihar: तिरहुत रेंज के चारों जिलों में सड़क से लेकर नदी तक शराब माफियाओं की घेराबंदी की जाएगी. आइजी पंकज सिन्हा ने इंटर स्टेट सीलिंग प्वाइंट और डिस्ट्रिक्ट सीलिंग प्वाइंट को चिन्हित करने का निर्देश मुजफ्फरपुर एसएसपी व सीतामढ़ी, वैशाली और शिवहर एसपी को दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2023 1:20 AM

‍Bihar: तिरहुत रेंज के चारों जिलों में सड़क से लेकर नदी तक शराब माफियाओं की घेराबंदी की जाएगी. आइजी पंकज सिन्हा ने इंटर स्टेट सीलिंग प्वाइंट और डिस्ट्रिक्ट सीलिंग प्वाइंट को चिन्हित करने का निर्देश मुजफ्फरपुर एसएसपी व सीतामढ़ी, वैशाली और शिवहर एसपी को दिया है. आइजी ने कहा है कि जिला सीलिंग का एक प्रस्ताव तैयार करें, इसमें नदी को भी रखा जाए. सीलिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पहले उसका मॉक ड्रिल करें. देखे की मॉक ड्रिल कितना प्रभावी हो रहा है. साथ ही कितने कम समय में नदी समेत पूरे जिले की सीमा सील की जा रही है.

आइजी ने नदी पेट्रोलिंग मजबूत करने का दिया निर्देश

आइजी ने नदी पेट्रोलिंग को और मजबूत करने का निर्देश दिया है. 24 घंटे नदी पेट्रोलिंग करके नदी को सील किया जा सकता है, इसपर विचार मांगी है. साथ ही दियारा क्षेत्र में नदी के अंदर बने टापू को चिन्हित करके उन पर निरंतर छापेमारी कर शराब धंधेबाजों पर नकेल कसी जाएं. सूत्रों के अनुसार, बड़ी संख्या में तस्कर अब जमीन का रास्ता छोड़कर नदी के रास्ते नाव से शराब को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही, कुछ पड़े नाव पर शराब निर्माण का काम भी किया जाता है.

जिले की सीमा को नौ जगहों पर अस्थायी रूप से सील किया

जानकारी हो कि मुख्यालय के निर्देश पर मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले की सीमा को नौ जगहों पर अस्थायी रूप से सील कर दिया है. पुलिस भी फकुली चेकपोस्ट पर स्थायी रूप से चेकिंग करती है. लेकिन, व्यापक रूप में चेकिंग नहीं किया जा रहा है. आइजी के आदेश के बाद जिले की सीमा को सील करके सड़क पर उत्पाद विभाग के अलावे जिला पुलिस भी प्रभावी रूप से हैंड स्कैनर की मदद से शराब लोड वाहनों की जांच करेगी. इसके अलावे रिवर पेट्रोलिंग को लेकर उत्पाद विभाग के पास मौजूद हाइ स्पीड बोट, कमांडो ट्रेनिंग प्राप्त 125 से अधिक जवानों के साथ और प्रभावी रूप से नदी में पेट्रोलिंग की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version