Loading election data...

Bihar News: मुजफ्फरपुर पुलिस ऐक्शन में, आत्मदाह करने वाले बुजुर्ग के मामले में आरोपियों की कर रही तलाश

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में समाहरणालय परिसर में आत्मदाह करने वाले कांटी के बुजुर्ग बिंदा लाल गुप्ता (72) के केस में नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. नगर थानेदार सह सर्किल इंस्पेक्टर शरत कुमार ने इस केस का सुपरविजन रिपोर्ट में आरोपी पप्पू राम उर्फ इंदेव राम, संजय राम, नंदलाल राम, संजय राम और नंदलाल राम के बेटा पर लगाए गए प्रताड़ना व जमीन कब्जा नहीं होने देने का आरोप सत्य पाते हुए केस के आइओ दारोगा सत्येंद्र कुमार को सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.

By Anshuman Parashar | October 5, 2024 9:51 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में समाहरणालय परिसर में आत्मदाह करने वाले कांटी के बुजुर्ग बिंदा लाल गुप्ता (72) के केस में नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. नगर थानेदार सह सर्किल इंस्पेक्टर शरत कुमार ने इस केस का सुपरविजन रिपोर्ट में आरोपी पप्पू राम उर्फ इंदेव राम, संजय राम, नंदलाल राम, संजय राम और नंदलाल राम के बेटा पर लगाए गए प्रताड़ना व जमीन कब्जा नहीं होने देने का आरोप सत्य पाते हुए केस के आइओ दारोगा सत्येंद्र कुमार को सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.

आरोपियों के लोकेशन ट्रेस हो रहा

पुलिस टीम अब आरोपियों के लोकेशन को ट्रेस करने में जुट गयी है.जानकारी हो कि, समाहरणालय परिसर में खुद को आग लगने वाले बुजुर्ग को पुलिस ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया था. वहां, मरने से पहले उसका पुलिस ने बयान दर्ज किया. इसमें वह खुद को आग लगाने के पीछे कारण बताया था कि वह अपनी जमीन की डिग्री हाथ में लेकर घूम रहे थे. लेकिन, दबंग उनके जमीन पर कब्जा नहीं होने दे रहा था.

ये भी पढ़े : बिहार में 5 साल से छिपे बांग्लादेशी की गिरफ्तारी, भारत में घुसने का तरीका जानकर हो जायेंगे हैरान

अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर काट रहे

इंसाफ के लिए अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर काट रहे थे. लेकिन, इंसाफ नहीं मिला तो खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया. जानकारी हो कि पुलिस ने बिंदा लाल गुप्ता का बयान दर्ज करने से एक दिन पहले उसकी पत्नी किशोरी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. इसमें पड़ोसी पप्पू राम उर्फ इंदेव राम, संजय राम, नंदलाल राम, संजय राम और नंदलाल राम के बेटा को नामजद आरोपी बनाया था.

Exit mobile version