मुजफ्फरपुर. वोट हमारा ऐसा अधिकार है, जो हमें अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने का मौका देता है. साथ ही हमें इस बात का आभास दिलाता है कि हम इस देश के नागरिक हैं और वोट करना हमारा दायित्व है. जब अधिक संख्या में लोग मतदान करेंगे तभी एक अच्छी सरकार बनेगी. प्रभात खबर ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत इस मुद्दे को अपने अभियान में शामिल कर लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया है. इसी क्रम में 17 मार्च की सुबह 6.30 बजे कंपनीबाग स्थित सिटी पार्क से मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है, जो सूतापट्टी, सरैयागंज टावर होते हुए समाहरणालय स्थित भारत माता स्थल तक पहुंचेगी. रैली के माध्यम से लोगों से मतदान करने की अपील की जायेगी. प्रभात खबर के इस अभियान को बड़ी संख्या में सामाजिक, धार्मिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक और स्वयंसेवी संगठनों ने अपना समर्थन दिया है.
रैली में इन संस्थानों की होगी भागीदारी
रैली में कई संगठनों ने भागीदारी की स्वीकृति दी है, जिसमें अखंड भारत पुरोहित महासभा, महाकाल सेवा दल, बालाजी परिवार, नवसंचेतन, महाकाल ग्रुप, साहू पोखर पूजा समिति, मुहल्ला विकास समिति, सरला श्रीवास सामाजिक शोध संस्थान, चाणक्य विद्यापति सोसायटी, पतंजलि योग समिति, विहंगम योग संस्थान, निरंकारी मिशन, इप्टा, सांस्कृतिक मोर्चा, आकृति रंग संस्थान, संरचना, युवा संगम, स्काउट एंड गाइड, सर्राफा संघ, खुदरा व्यवसायी संघ, चैंबर ऑफ कॉमर्स, लघु उद्योग भारती, इनर ह्वील क्लब, इनर ह्वील क्लब ऑफ लिच्छवी, लायंस क्लब, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा, लायनेस क्लब, रोटरी क्लब, रोटरी आम्रपाली, रॉट्रेक्ट क्लब, रविदास संघ, कानू कल्याण मंच, पटेल सेवा संघ, वीरांगना, महिला संघ, जीविका, तैलिक साहू संघ, नवयुवक समिति ट्रस्ट, गांधी पुस्तकालय ट्रस्ट, वरीय नागरिक संस्थान, सीनियर सिटीजंस कौंसिल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी, नाई संघ, नुपूर कलाश्रम, खत्री महासभा, संस्कार भारती, भारत विकास परिषद्, मारवाड़ी व्यायामशाला, प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, बिहार बंगाली सभा, गरीबनाथ मंदिर न्यास, राम जानकी मंदिर कमेटी, संत फ्रांसीसी असीसी चर्च कमेटी, अप्पन पाठशाला, मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण कमेटी, रामगढ़ चौक परिवार, मुजफ्फरपुर परिवार, गरीबनाथ मंदिर सेवा दल, रुद्र सेवा दल, वंदे मातरम, रक्तदाता समूह, टैक्स बार एसोसिएशन, कलवार महिला मंच, राणी सती मंदिर ट्रस्ट, श्याम मंदिर परिवार, सालासर हनुमान मंदिर परिवार, आप और हम साईं सेवा संस्थान, बाल हनुमान मंडल, राम हनुमान मंडल, अर्जी श्याम ग्रुप, नागरिक मोर्चा, युग सृजन. कलर्स एकेडमी और एक प्रयास मंच के अलावा अन्य संस्थाएं भी शामिल होंगी.
अभियान से जुड़ने के लिए संपर्क करें
प्रभात खबर के अभियान में शामिल होने के लिए इच्छुक संस्थाएं व अन्य संगठन व्हाट्सएप नंबर 7004200889 पर सूचना भेज कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.