Bihar Train: प्रयागराज रामबाग और प्रयागराज स्टेशन के बीच पैच दोहरीकरण कार्य के लिए एनआई कार्य किया जाना है. जिसके चलते अलग-अलग तिथियों में दो ट्रेनें निरस्त की गई हैं और आधा दर्जन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इसमें 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 14 और 16 अक्टूबर को और 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 14 और 16 अक्टूबर को निरस्त की गई है. वहीं, 10 से 12 अक्टूबर तक प्रयागराज रामबाग से रवाना होने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग से 60 मिनट रिशेड्यूल की जाएगी.
इस वजह से किया गया बदलाव
16 अक्टूबर तक प्री-इंटरलॉक, 17 से 20 अक्टूबर तक नॉन-इंटरलॉक तथा रूट रिले इंटरलॉकिंग से इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में परिवर्तन के लिए 20 अक्टूबर को रेलवे संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण के लिए दिए गए ब्लॉक के कारण ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व RJD विधायक की 21.38 करोड़ की संपत्ति जब्त
प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर ये ट्रेनें अब नहीं रुकेंगी
- सीतामढ़ी से 10 से 17 अक्तूबर तक 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
- आनंद विहार टर्मिनल से 10 से 16 अक्तूबर तक 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस
- सिकंदराबाद से 10 से 16 अक्तूबर तक 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस
- दानापुर से 10 से 17 अक्तूबर तक 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10 से 16 अक्तूबर तक 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस
- जयनगर से 10 से 16 अक्तूबर तक 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
- एरणाकुलम से 12 अक्तूबर को 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस