मुजफ्फरपुर: होली के लिए ऐसे हो रहा शराब की सप्लाई, देखकर दंग रह गई पुलिस…
पुलिस को पकड़े गए युवकों ने बताया कि होली में सप्लाई के लिए शराब की खेप लाये थे.जेनिथ पेट्रोल पंप के पीछे मोहल्ले के एक मकान में शराब छिपाकर रखे. होली में डिमांड पर इसकी डिलीवरी करते
मुजफ्फरपुर होली में शराब सप्लाई करने के लिए धंधेबाज तरह- तरह का हथकंडा अपना रहे हैं. यूपी के देवरिया से गुरुवार को पूरे शरीर में टेप बांधकर शर्ट के नीचे शराब छिपाकर शहर पहुंचे चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जेनिथ पेट्रोल पंप के समीप से की गयी है.
50 पीस एट पीएम ब्रांड की शराब बरामद
पकड़े गए धंधेबाजों की पहचान नया टोला पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप के रहने वाले विकास कुमार उर्फ छोटू, मीनापुर थाना के गांधी नगर के अनिल कुमार , सकरा थाना के बेरूआ के विकास झा और नगर थाना के मोतीझील बैसाखी राम गली सन्नी कुमार यादव के रूप में किया गया है. चारों की शरीर की तलाशी ली गयी तो 50 पीस एट पीएम ब्रांड की शराब बरामद किया गया है. मामले को लेकर दारोगा रामदीप के बयान पर थाने में प्राथमिकी की कवायद जारी थी.
टेप से बांधा हुआ शराब की बोतलें बरामद
काजी मोहम्मदपुर थाने के अपर थानेदार राजबल्लभ प्रसाद ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि जेनिथ पेट्रोल पंप के समीप काफी संख्या में अपराधिक प्रवृति के लोग व शराब धंधेबाज जुटे हुए हैं. सूचना के आलोक में पीएसआइ साकेत कुमार शार्दुल, रामदीप कुमार के साथ मौके पर पहुंचे. संदेह के आधार पर चारों युवकों को पकड़ा गया. उनकी जब तलाशी ली गयी तो शर्ट के नीचे टेप से बांधा हुआ शराब की बोतलें बरामद की गयी है. इनका कहना है कि होली में सप्लाई के लिए शराब की खेप लाये थे. जेनिथ पेट्रोल पंप के पीछे मोहल्ले के एक मकान में शराब छिपाकर रखते. फिर, डिमांड आने पर इसकी डिलीवरी पहुंचाते. बस पकड़कर यूपी के देवरिया से आने की बात पुलिस को बतायी है.
ये भी पढ़े…
BPSC TRE 3.0 Exam: बीपीएससी का बड़ा फैसला, कक्षा 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित
Lok Sabha Election 2024: सोशल मीडिया पर भाजपा की दिखेगी ताकत, ये है तैयारी….