Loading election data...

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बढ़ेगी प्लेटफार्म की संख्या, दक्षिणी हिस्से में दो प्लेटफॉर्म निर्माण की कवायद शुरू

Indian Railways: मुजफ्फरपुर जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने के साथ को दक्षिणी हिस्से में दो और नया प्लेटफॉर्म निर्माण की कवायद शुरू हो गया है. इसका खाका भी तैयार किया गया है. कोचिंग डिपो के आगे वाॅशिंग पिट इलाके में छह-सात नंबर प्लेटफार्म बनाने की योजना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 12:53 AM

Indian Railways: मुजफ्फरपुर जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने के साथ को दक्षिणी हिस्से में दो और नया प्लेटफॉर्म निर्माण की कवायद शुरू हो गया है. इसका खाका भी तैयार किया गया है. कोचिंग डिपो के आगे वाॅशिंग पिट इलाके में छह-सात नंबर प्लेटफार्म बनाने की योजना है. वहीं वाॅशिंग पिट को वहां से हटा कर आगे बटलर की तरफ लाया जायेगा.

Also Read: मुजफ्फरपुर में ‘कंकाल’ में तब्दील हो गये पथ निर्माण विभाग के गोदाम में पड़े करोड़ों के वाहन, सोया रहा विभाग

निर्माण के बाद हो जाएंगे दस प्लेटफार्म

बताया जाता है कि इसके निर्माण से जंक्शन पर कुल दस प्लेटफॉर्म हो जायेंगे. जंक्शन पर बीते साल चार-पांच नंबर नया प्लेटफॉर्म का निर्माण रेलवे की ओर से किया गया है. वर्तमान में जंक्शन पर कुल आठ प्लेटफॉर्म हैं. वाॅशिंग पिट की तरफ दो और छह-सात नंबर प्लेटफाॅर्म बन जाने पर अगले 25 साल तक के लिए उत्तर बिहार के यात्रियों की सुविधा बढ़ जायेगी. पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में सोनपुर रेल मंडल के उच्चाधिकारियों के हुई बैठक के बाद दाे प्लेटफॉर्म बनाने के लिए रेलवे बोर्ड को अप्रूवल के लिए भेजा गया है.

Also Read: मुजफ्फरपुर में राजस्वकर्मी ने काम के बदले लिया 1.20 लाख, फिर महिला और उसकी बहन की कर दी पिटाई,जानें पूरा मामला

50 साल आगे की होती है प्लानिंग

देश और राज्य में तेजी से बढ़ रही आबादी को भी ध्यान में रख विश्वस्तरीय स्टेशन बनाया जा रहा है. आरएलडीएस के डिप्टी चेयरमैन का कहना है कि 50 साल आगे तक यात्रियों को होने वाली भीड़ के ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. ताकि भीड़ में भी यात्रियों को ट्रेनों से आने-जाने में पोशानियों का सामना नहीं करना पड़े. रेल भूमि विकास प्राधिकरण साढ़े चार सौ करोड़ खर्च कर मुजफ्फरपुर जंक्शन विश्वस्तरी बनायेगा. लेकिन कार्य की गति धीमी होने से छह महीने में अभी तक टूटने वाला रिजर्वेशन कार्यालय अभी तक तैयार नहीं किया जा सका.

Next Article

Exit mobile version