17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास जंक्शन, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

Bihar News: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प वर्ल्ड क्लास जंक्शन के रूप में होने जा रहा है. निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है, जिसमें कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग, एयर कॉनकोर्स, फुट ओवरब्रिज और यात्री सुविधाओं का आधुनिक रूप से विस्तार किया जा रहा है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर में वर्ल्ड क्लास जंक्शन की दिशा में निर्माण की गति तेज हो गई है. नॉर्थ साइड में तीन मंजिल कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका है, और फुट ओवर ब्रिज का फाउंडेशन लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इस परियोजना का उद्देश्य स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके.

नॉर्थ साइड और एलिवेटेड रोड का निर्माण

सोनपुर मंडल की ओर से इस परियोजना की अपडेट रिपोर्ट जारी की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, एलिवेटेड रोड के फाउंडेशन और पाये का लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. साथ ही, मुख्य स्टेशन भवन के फेज-1 में फाउंडेशन और कॉलम का काम पूरा कर लिया गया है.

सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ब्लॉक का निर्माण पूरा

पूर्वी छोर पर ‘सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ब्लॉक’ का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है, जिसमें अब सभी इंजीनियरिंग विभागों के कार्यालयों को शिफ्ट किया जा चुका है. इसके अलावा, ‘प्रस्थान टर्मिनल बिल्डिंग’ के फाउंडेशन का 80 प्रतिशत काम और ‘आगमन टर्मिनल बिल्डिंग’ का स्ट्रक्चर काम भी पूरा हो चुका है.

72 मीटर चौड़ा एयर कॉनकोर्स और यात्री सुविधाएं

नई डिज़ाइन के अनुसार, स्टेशन में 72 मीटर चौड़ा एयर कॉनकोर्स बनाया जाएगा, जो सभी प्लेटफार्मों को जोड़ेगा. इसमें रिटेल शॉप्स, खाने-पीने की दुकानों और आरामदायक प्रतीक्षा स्थल की व्यवस्था की जाएगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी.

अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं का समावेश

इस वर्ल्ड क्लास जंक्शन में यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर और सीढ़ियों की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा, ग्रीन बिल्डिंग के ‘गोल्ड रेटिंग’ के साथ यह स्टेशन इनर्जी एफीसिएंट होगा, जिसमें रेनवाटर हार्वेस्टिंग, मल्टी-लेवल कार पार्किंग, वाई-फाई, फूड कोर्ट और अन्य आधुनिक सुविधाएं भी होंगी.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर के छाता बाजार में सुविधाओं की कमी, सड़क जाम और अतिक्रमण से व्यापारियों की बढ़ी परेशानी

अस्थायी भवनों का निर्माण और सेवाएं

प्रारंभिक चरण में स्टेशन निदेशक कार्यालय, कैरेज एंड वैगन स्टोर और यात्री आरक्षण कार्यालय के लिए अस्थायी भवन तैयार किए गए हैं. इसके अलावा, बुकिंग एवं पूछताछ कार्यालय का निर्माण भी पूरा हो चुका है, जिससे यात्री सेवाओं में सुगमता बनी रहेगी. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का यह वर्ल्ड क्लास जंक्शन यात्रियों को उच्चतम स्तर की सुविधाएं प्रदान करेगा, और यह स्थान बिहार के प्रमुख परिवहन हब के रूप में स्थापित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें