Muzaffarpur Road Conditions: मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी के तहत बनाई गई सड़कों का हाल अब बेहद खस्ता हो गया है. शहर की कई प्रमुख सड़कों पर गड्ढे और जर्जर हालत के कारण वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इन सड़कों में से कुछ सड़कें तो ऐसी हैं जो एक ही शहर में अलग-अलग कैटेगरी में बंटी हुई हैं, जहां एक जगह चकाचक सड़क मिलती है, वहीं कुछ ही दूरी पर जर्जर सड़क मिल जाती है.
इसका एक उदाहरण कंपनीबाग और स्टेशन रोड को जोड़ने वाली सदर अस्पताल रोड है, जहां कंपनीबाग और स्टेशन रोड की प्लेन सड़कों के बाद जैसे ही लोग सदर अस्पताल रोड में प्रवेश करते हैं, उन्हें पुरानी और टूटी सड़क से जूझना पड़ता है.
शहर के कई प्रमुख मार्गों की सड़कों की स्थिति खराब
शहर की जर्जर सड़कों की वजह से दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं. छाता चौक से दामुचक रोड, अघोरिया बाजार से केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर रोड और कटहीपुल से छाता चौक को जोड़ने वाली सड़क सहित शहर के कई प्रमुख मार्गों की सड़कें टूटी हुई हैं, जो लोगों के लिए समस्या का कारण बन चुकी हैं.
खराब सड़क के कारण दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है
सदर अस्पताल के पास मुख्य द्वार के पास टूटी सड़क अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है. यहां रोजाना एक हजार से अधिक मरीजों को लेकर परिजन आते हैं, जिनमें से कई लोग ऑटो से आते हैं. सड़क टूटी होने के कारण कई बार ऑटो पलट चुके हैं और रात में यह सड़क दिखाई भी नहीं देती, जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
खराब सड़क के कारण जलजमाव की समस्या
मोतीझील ओवर ब्रिज से कलमबाग चौक की सड़क भी जर्जर हो चुकी है, जो शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है. यहां से गुजरने वाले लोग और खासकर स्कूल जाने वाले बच्चे अक्सर गिर जाते हैं, जिससे उनके चोटिल होने की संभावना बनी रहती है. पीएनटी मुहल्ले की सड़क भी अब चलने लायक नहीं रही है. सड़क पर टूटी गिट्टी और सीमेंट बिखरे हुए हैं, जिससे साइकिल और बाइक से गुजरने में परेशानी हो रही है. सड़क पर जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न हो रही है, और यह सड़क बेला से गोशाला को जोड़ती है.
ये भी पढ़े: BRABU में डिग्री लेने पहुंचे छात्रों से बदसलूकी, गार्ड ने निकाला बाहर, सड़क पर हंगामा
इन गड्ढों पर विभाग का कोई ध्यान नहीं
मिठनपुरा चौक पर बना गड्ढा भी एक बड़ा हादसा करवा सकता है. इस सड़क से गुजरने वाले बाइक और साइकिल सवार अक्सर गड्ढे में फंस कर गिर जाते हैं, और कई बार ऑटो भी पलट चुके हैं. इस गड्ढे पर अभी तक किसी भी संबंधित विभाग का ध्यान नहीं गया है.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में तेल टैंकर से 165 कार्टन विदेशी शराब जब्त, माफिया फरार
विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि शहर के विकास को लेकर मेयर और डिप्टी मेयर से सकारात्मक वार्ता हुई है और जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा. आचार संहिता के कारण कई काम रुके हुए थे, लेकिन अब प्राथमिकता के आधार पर टूटी सड़कों की मरम्मत की जाएगी.