Bihar News: 6 महीने में ही खराब हो गई मुजफ्फरपुर की सड़क, अब ठेकेदार होंगे डिबार
सोमवार को मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त नवीन कुमार ने सिकंदरपुर हनुमान मंदिर से मुक्तिधाम तक बनी सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क की गुणवत्ता गड़बड़ मिली. जिसके बाद उन्होंने संवेदक पर एक्शन लेने की बात कही
Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर के सिकंदरपुर हनुमान मंदिर से एसएसपी आवास होते हुए मुक्तिधाम तक बनी सड़क छह माह के भीतर ही खराब हो गयी है. गड़बड़ गुणवत्ता के कारण कई जगहों पर गड्ढा हो गया है. शिकायत के बाद सोमवार को नगर आयुक्त नवीन कुमार ने इसका निरीक्षण किया. बताया कि उक्त सड़क की निर्माण करने वाले ठेकेदार को डिबार किया जायेगा.
अब तक आधा दर्जन से अधिक संवेदक पर कार्रवाई
नगर आयुक्त ने बताया कि अग्रधन की राशि भी जब्त होगी. इसके अलावा चतुर्भुज स्थान इलाके में भी बनी एक सड़क है, जो टूट गयी है. जबकि, निर्माण हुए एक साल भी नहीं हुआ है. नगर आयुक्त ने बताया कि घटिया निर्माण करने वाले संवेदकों की अब खैर नहीं है. ऐसे संवेदकों के कार्य की गुणवत्ता की जांच करते हुए सख्त कार्रवाई होगी. बताया कि अब तक आधा दर्जन से अधिक संवेदक को नगर निगम डिबार कर चुका है. बाकी, जो भी संवेदक हैं. काम लेकर समय से पूरा नहीं कर रहे हैं. वैसे संवेदकों की सूची तैयार कर कार्रवाई की जा रही है.
डिबार की गई एजेंसी काम पूर्ण करेगी, तब ही पेमेंट
नगर आयुक्त ने बताया कि कई एजेंसी को तय समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने को लेकर डिबार किया जा चुका है. इसके बाद उक्त एजेंसी की तरफ से काम पूरा किये बिना रनिंग बिल की डिमांड की जा रही है. विभाग से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, जब तक डिबार हो चुकी एजेंसी काम को पूर्ण नहीं करेगी. तब तक उक्त एजेंसी का पेमेंट रुका रहेगा. काम पूरा करने व गुणवत्ता सही होने की रिपोर्ट मिलने के बाद ही काम का पेमेंट होगा.