Muzaffarpur News: ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट को लेकर गुस्से में व्यवसायी, पुलिस पर आरोप लगाकर किया सड़क जाम

मुजफ्फरपुर में आए दिन ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट की वारदात के बाद इस मामले को लेकर व्यवसाइयों और ड्राइवरों ने सड़क पर उतरकर विरोध किया. टायर जलाकर सड‍़क को जाम किया गया. पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 5:50 PM

मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. आए दिन बाहर से आने वाले ट्रक चालकों को निशाना बनाया जाता है. लोगों का गुस्सा तब फूट गया जब देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रक के ड्राइवर और खलासी से छिनतई को अंजाम दिया और इस दौरान ड्राइवर को चाकू मारकर जख्मी कर दिया.

जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति आने वाले ट्रकों को अपराधी निशाना बनाते हैं. ट्रक ड्राइवर के साथ हुई घटना के बाद शहर के व्यापारी और गाड़ी चालकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क पर आगजनी की गई और सड़क जाम कर दिया. प्रशासन पर कार्रवाई के बदले खानापूर्ति करने का आरोप लगाया गया.

बाजार समिति के व्यवसाइयों ने आरोप लगाया कि आए दिन ऐसी घटनाएं होती रही है लेकिन स्थानीय अहियापुर थाना की पुलिस सिर्फ पैसे का खेल करती है. कहा कि अपराधी को पकड़ कर देने के बाद भी आरोपी को छोड़ दिया जाता है. आरोप लगाया कि पुलिस वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंचना भी उचित नहीं समझती.वहीं ड्राइवरों के अंदर भी आक्रोश था और यहां आने से वो कतरा रहे थे.

Also Read: अवैध वसूली के लिए बालू लदे ट्रक का पीछा करने वाले 9 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, सारण एसपी ने किया सस्पेंड

सड़क जाम करने के कारण मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच-57 पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. आक्रोशित लोग किसी बड़े अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. उनका कहना था कि ऐसी वारदातों का असर उनके व्यापार पर पड़ने लगा है. अब भी अगर प्रशासन गंभीर नहीं होती है तो इसका खामियाजा व्यवसाइयों को ही भुगतना पड़ेगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version