12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में चावल की बढ़ती उत्पादकता, टॉप टेन जिलों में मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर की एंट्री

9050 हेक्टेयर रकबा घटने के बाद भी उत्तर बिहार के सात जिलों में चावल का 188490 टन उत्पादन अधिक हुआ, प्रति हेक्टेयर उत्पादन वृद्धि के मामले में राज्य में चौथा स्थान, पहले तीन नंबर पर लखीसराय , शेखपुरा और खगड़िया

अनुज शर्मा, मुजफ्फरपुर. किसानों की मेहनत, सरकार की पहल, मौसम का साथ. श्रेय जिसे भी मिले, सूचना सुखद है. मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा और सीतामढी में चावल की पैदावार (उत्पादकता ) बढ़ गयी है. यानी साल 2021- 22 में यहां एक हेक्टेयर में जितनी धान की फसल पैदा हुई. इस बार उसी एक हेक्टेयर जमीन पर करीब साढ़े पांच क्विंटल ज्यादा पैदावार हुई है. उत्पादकता वृद्धि के मामले में मुजफ्फरपुर राज्य में चौथे स्थान पर है.

टॉप टेन जिलों में समस्तीपुर भी शामिल

बिहार में सबसे अधिक उत्पादकता वृद्धि लखीसराय, शेखपुरा और खगड़िया में हुई है. इस पैरामीटर पर टॉप टेन जिलों में समस्तीपुर भी शामिल है. उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर की उत्पादकता सबसे अधिक है. यहां प्रति हेक्टेयर 1892 किलोग्राम चावल का उत्पादन हुआ, जो पिछले साल के 1194 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की तुलना में 698 किलोग्राम अधिक है. 684 किलो की बढ़ोतरी के साथ समस्तीपुर दूसरे स्थान पर है. पश्चिमी चंपारण में 150 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, सीतामढी में 143 किलोग्राम और दरभंगा में 525 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर अधिक उत्पादन हुआ है.

मुजफ्फरपुर में 1194 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की पैदावार

मुजफ्फरपुर में 2021- 22 में  121.64 हजार हेक्टेयर में धान की फसल रोपी गई थी. 1194 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की पैदावार के साथ यहां कुल 145.26 हजार टन चावल पैदा हुआ था. बिहार सरकार द्वारा बीते सप्ताह विधान सभा में जो रिपोर्ट पेश की है, उसके आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2022-23 (गणना वर्ष) में 121.47 हजार हेक्टेयर में  229.86 हजार टन का उत्पादन हुआ है. समस्तीपुर में यह आंकड़ा 88.25 हजार हेक्टेयर में 122.97 हजार टन के उत्पादन के मुकाबले 183.46 हजार टन है.

इन जिलों में गिरी उत्पादकता

जिला उत्पादकताउत्पादकता में गिरावट
पूर्वी चंपारण1843 किलोग्राम/ हेक्टेयर56 किलोग्राम/ हेक्टेयर
मधुबनी1601 किलोग्राम/ हेक्टेयर87 किलोग्राम/ हेक्टेयर
(आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय बिहार )

उत्पादकता वृद्धि वाले जिला

जिला2021-222022-23वृद्धि
लखीसराय2971 किलोग्राम/ हेक्टेयर3987 किलोग्राम/ हेक्टेयर1016 किलोग्राम/ हेक्टेयर
शेखपुरा1849 किलोग्राम/ हेक्टेयर2780 किलोग्राम/ हेक्टेयर931 किलोग्राम/ हेक्टेयर
खगड़िया1996 किलोग्राम/ हेक्टेयर2725 किलोग्राम/ हेक्टेयर729 किलोग्राम/ हेक्टेयर
मुजफ्फरपुर 1194 किलोग्राम/ हेक्टेयर1892 किलोग्राम/ हेक्टेयर698 किलोग्राम/ हेक्टेयर
समस्तीपुर1393 किलोग्राम/ हेक्टेयर2077 किलोग्राम/ हेक्टेयर684 किलोग्राम/ हेक्टेयर
(आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय बिहार )

बीते साल के मुकाबले उत्तर बिहार में बढ़ा चावल का कुल उत्पादन

आप यह जानकर चौंक जायेंगे कि 38 जिलों वाले राज्य का कुल उत्पादन में बीते साल के मुकाबले जितना वृद्धि अंतर नहीं है उससे अधिक अधिक उत्तर बिहार के सात जिलों में है. इसे ऐसे समझिए, उत्तर बिहार के सात जिला मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर में साल  2022-23  में 910.02 हजार हेक्टेयर में 1725.65 हजार टन चावल का उत्पादन हुआ है. यह उत्पादन साल 2021-22   के करीब 1537 .16 हजार टन से 188.55 हजार टन अधिक है.

आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के आंकड़ों के अनुसार, पूरे बिहार में साल 2021-22   में 3091.36 हजार हेक्टेयर में  2496 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की उत्पादकता दर से 7717.3 हजार टन चावल की पैदावार हुई थी. साल  2022-23  में 2934.56 हजार हेक्टेयर में  7872.85 हजार टन अनाज पैदा हुआ है. रकबा बीते साल के मुकाबले 156.8 हजार हेक्टेयर कम था लेकिन कुल उत्पादन 155.55 हजार टन अधिक हुआ है.  राज्य में औसत उत्पादकता में 187 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की वृद्धि है. साल  2022-23  की उत्पादकता 2683 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें